♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लॉक डाउन में जरूररमन्दों को नही होने दी जाएगी कमी-कलेक्टर…बचाव व रोकथाम के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदम…

 

विक्की तिवारी

वैश्विक महामारी बनकर सामने आई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।इसके लिए जिलें के कलेक्टर संजीव कुमार झा के नेतृत्व में  जिला प्रशासन की टीम सभी आवश्यक पहलूओं पर पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत है।इसी क्रम में कलेक्टर संजीव कुमार झा नें लाकडाउन सें  लोगों को हो रही समस्याओं को दूर करने तथा नागरिकों की सहायता के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंद लोगों को राशन तथा आवश्यक सामग्रियों की कोई कमी न हो। इसके लिए उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन का वितरण प्रारंभ जिलें में किया जा रहा है। साथ ही राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है, एक ही समय में अत्यधिक भीड़ एकत्र न हो, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया हैं।इस दौरान आमजन भी सहभागी बनकर मानकों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सहयोग करें तो इससे अन्य लोगों मे भी देखकर अनुशासन पालन करने का स्वफूर्त भावना का संचार होगा और संक्रमण या प्रभाव से इस विपरीत परिस्थितियों में भी जिले के रहवासियों को सुरक्षित रखने में परेशानी रहित सफलता मिलेगी।

लाकडाउन सें प्रभावित मजदूर सहित जरूरत मंद तबके तक निशुल्क सहायता दी जा रही नियमित तौर पर

जिलें में संपूर्ण लाकडाउन के उद्देश्य को सार्थक करनें के साथ साथ लागू धारा 144 से प्रभावित मजदूरी सहित अन्य कार्यो को करनें वालें लोगों को राहत देने के लिए सहायता नंबर पर सूचना के अलावा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित कर उनतक जरूरत से जुड़ी राशन , निःशुल्क पका भोजन और आवश्यकतानुसार सूखा अनाज के साथ दैनिक आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्राथमिकता के साथ करते के अलावा इन्हें जागरूक कर प्रभाव व संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरतने के उपायों का पालन करने के लिए भी कार्यो को अलग अलग स्तर पर किया जा रहा है।

अधिक दर पर समाग्री विक्रय पर अंकुश लगाने और ऐसा करनें वालें पर हो रही कानूनी कार्यवाही

वर्तमान समय में दैनिक जरूरत से जुड़ी समाग्रियों के विक्रय करनें वालें दुकानो पर निर्धारित दर पर विक्रय के साथ भंडारण ,समयावधि में संचालन , भंडारण के साथ दुकानों पर समाग्रियों पर उपलब्ता हेतु सभी सुविधाएं दुकानदारों को दिया जा रहा है।इसके अलावा जिलें में गठित संयुक्त टीम दुकानें के निर्धारित समय में खुलने का निगरानी भी कर रही हैं।इससे सभी आवश्यक जरूरतो सें जुड़े दुकान समय से खुलने के साथ सभी समाग्रीयां भी उपलब्ध हैं।इसके वावजूद कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय करते हुए मिलता है तो  अधिकारियों की अलग अलग टीम को स्पष्ट निर्देश कलेक्टर नें जारी कर निर्देशित किया है कि ऐसे दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही तुरंत करें, जिससे आमजनो को किसी तरह से असुविधा ना हो।

स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर कर रहा कार्य-

कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है,इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी लोगों से  उनके पिछले यात्रा के विवरण की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है एवं जरूरत के अनुसार उन्हें स्वास्थ्य सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी तक जिलें में किसी तरह से कोई संक्रमण या प्रभाव सें संबधित मामलों की पुष्टि नहीं हुई है।अगर जिलेवासियों का सहभागिता पूरी तरह से मिलने पर बाहर से आए लोगों के संबंध में यात्रा से जुुुड़े विवरण उपलब्ध कराएं तो जल्द ही इस जंग में जीत जिला जरूर हासिल करेगा।

बैंंकों से जुुुड़े कार्यो मेंं राहत देेनें के लिए समय सीमा में हुआ बदलाव

जिले वासियों को बैंक संबंधित कार्यों में राहत देने के लिए जिला प्रशासन में राहत देते हुए समय सीमा में संचालन की अवधी को पूर्व के अनुसार लागू करने का आदेश जारी किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए  कलेक्टर संजीव कुमार झा ने संभावित उपाय अमल में लाने के लिए बैंकों के खुलने हेतु पूर्व में प्रातः10ः30 से दोपहर 01ः30 बजे तक की समयावधि निर्धारित की गई थी, जिसे परिवर्तित करते हुये जिले के समस्त बैंक शाखाओं के खुलने का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 04ः00 बजे तक सामान्य दिनों के अनुसार निर्धारित किया गया है।इस दौरान सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सुरक्षा से जुड़े उपाय यथावत रूप से सभी बैंकों में किया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close