♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सरकार की दमनात्मक कार्यवाही से फेडरेशन और मजबूत होगा ……वेतन कटौती आदेश की प्रतियां जलाकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जताया विरोध …..और कहा कि ….पूरे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों द्वारा

 

रायगढ़,।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के द्वारा प्रांतीय निकाय के आह्वान पर कलेक्ट्रेट गेट रायगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा कलम बंद काम बंद हड़ताल के परिपेक्ष में किए गए पांच दिवसीय आंदोलन का वेतन कटौती आदेश की छाया प्रति को जला कर कर्मचारियों अधिकारियों ने शासन के खिलाफ विरोध जताया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के लिए काम बंद कलम बंद हड़ताल किया जा रहा है। विगत 25 जुलाई से 29 जुलाई तक निश्चितकालीन हड़ताल पूरे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों द्वारा किया गया। 29 जुलाई को पूरे प्रदेश में महारैली निकालकर कर्मचारियों अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारियों फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन शांतिपूर्वक 29 जुलाई को संपन्न हुआ। शासन के द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के मांगों के प्रति उदासीनता सामने आई ।सरकार ने 2 सूत्री मांगों को लेकर के कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया बल्कि 29 जुलाई को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हड़ताल अवधि के वेतन कटौती एवं ब्रेकिंग इन सर्विस का आदेश जारी कर दिया गया इससे समूचे कर्मचारी अधिकारी में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के द्वारा सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए दिनांक 31,7 22 को प्रांतीय बैठक कर 22 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया तथा सभी प्रांत अध्यक्ष एवं जिला संयोजक के द्वारा बैठक पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की छाया प्रति को जलाकर विरोध जताया गया तथा 1 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय तहसील ब्लाक मुख्यालय में आदेश की छाया प्रति जलाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय रायगढ़ मैं आदेश की छाया प्रति फेडरेशन के पदाधिकारियों के द्वारा जलाया गया एवं सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष बिंदेश्वर राम रौतिया छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप भी उपस्थित थे।

इनके अलावा छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डीआर प्रधान छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के सह संयोजक गोविंद परधान, सचिव डिकाराम शेस, अधीक्षक राजेश मेहरा, प्रभारी सहायक अधीक्षक सूरज खर्रा, सत्येंद्र मेहर छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं फेडरेशन के सहसंयोजक रवि गुप्ता तहसील अध्यक्ष नुकूल सोन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव संजीव सेठी छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष सिदार जी सचिव मनोज पटेल, छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से अभिषेक साहू छत्तीसगढ़ अभियंता संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी जिला सचिव राजेश पटेल छत्तीसगढ़ विकास विस्तार अधिकारी संघ के श्रीमती रोशनी दुबे छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक संघ के दीपा बघेल, संयुक्त शिक्षक संघ के श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती टिकेश्वरी नायक मैडम सहायक शिक्षक फेडरेशन से कमलेश बंजारे, जगन्नाथ पांडे सहित काफी संख्या में कर्मचारी थे। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की दामनत्मक कार्यवाही से फेडरेशन और मजबूत होगा तथा 22 अगस्त से होने वाला अनिश्चितकालीन हड़ताल ऐतिहासिक होगा। सभी साथियों का आभार प्रदर्शन अनिल यादव सचिव जिला फेडरेशन द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close