♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसडीएम मनेन्द्रगढ़ ओर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया कांग्रेस जिला महासचिव ने… जिले के तीनो विधायकों को पत्र लिख घुटरीटोला में बुजुर्ग की मौत की न्यायिक जांच की मांग…

कोरिया जिले के खोंगापानी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक चतुर्वेदी ने जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल और बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव को पत्र लिख कर मनेंद्रगढ़ एसडीएम आरपी चौहान पर मनमाने ढंग से तानाशाही रवैया अपना कर काम करने का आरोप लगाते हुए विगत दिवस घुटरी टोला बैरियर में एक बुजुर्ग की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है।
कांग्रेस नेता विवेक चतुर्वेदी ने अपने पत्र में बताया कि मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में पदस्थ आरपी चौहान, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेन्द्रगढ़, जिला-कोरिया (छ०ग०) द्वारा वर्तमान में कोविड-१६ वैश्विक महामारी में किसी भी प्रकार का सहयोगात्मक व्यवहार नहीं किया जा रहा है। इनके द्वारा न तो किसी को पास दिया जा रहा है और न ही किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जा रहा है और न ही किसी प्रकार का कोई सहयोग किया जा रहा है। जिस कारण वर्तमान निकाय में कुछ लोग चिकित्सा के आभाव न तो अपना ईलाज करवाने अनयत्र जा पा रहे हैं तथा कई लोग चिकित्सा के आभाव में परलोक सिधार गये। जिसका उदाहरण निकाय के कई जरूरतमंद परिवारों के आवेदन इनके कार्यालय में लंबित पड़े हुये हैं वहीं दूसरी ओर विगत ०३-०४ दिन पूर्व मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित घुटरीटोला वैरियर (नाका) में ७० वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को ई-पास होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ की सीमा में ०३ घंटे तक खड़ा रखा गया तथा छत्तीसगढ़ राज्य में मेडिकल सेवा प्राप्त करने हेतु प्रवेश न दिये जाने की स्थिति में अकस्मात् चिकित्सा के आभाव में उन बुजुर्ग व्यक्ति की असमय तत्काल स्पॉट में ही हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इस प्रकार के गैरजिम्मेदार और अड़ियल रवैये से निकाय की जनता भी क्षुब्ध हो रही है, जिससे शासन-प्रशासन व सभी जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है और विपक्ष द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया जा है। अतः उक्त के संबंध में संज्ञान लेते हुये न्यायिक जांच कराते हुये कार्यवाही कराने की कपा करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close