♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जब सुबह 7 बजे ही निकल पड़े नए कलेक्टर…विभिन्न स्थानों का लिया जायजा…

कोरिया के नए कलेक्टर एसएन राठौर आज प्रातः 7 बजे भ्रमण पर निकले। उन्होंने नरकेली के गौठान, मझगवां के वंदना मसाला उद्योग, कृषि विज्ञान केंद्र सलका, दुधनिया रटगा, कृषक प्रक्षेत्र सहित उमझर स्थित शासकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल एवं ग्राम जगतपुर स्थित केंचुआ खाद्य उत्पादन इकाई का भ्रमण किया।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम नरकेली स्थित गौठान का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने पशुओं के लिए चारा आदि की जानकारी ली तथा फलदार पौधा रोपण के लिए कहा। उन्होंने वहां आस पास के क्षेत्र में नारियल के प्लांटेषन के लिए 20 एकड़ जमीन चिंहांकित करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी को कहा। तत्पष्चात उन्होंने ग्राम मझगवां स्थित वंदना मसाला उद्योग पहुंचकर स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा उनके आय व्यय की जानकारी ली। उन्होंने एफएसएसएआई रजिस्ट्रेषन, फूड लाईसेंस एवं सप्लाई कहां कहां करते हैं, इसकी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री राठौर अपने भ्रमण के अगले चरण में कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने सलका प्रक्षेत्र में औषधीय एवं संगंध प्रक्षेत्र में वनतुलसी, वनअजवाईन, शतावर, लेमन ग्रास, खस, हड़जोड़, वन लहसून, वन अदरक, पत्थर चट्टा, औषधी एवं संगंध पौध नर्सरी इत्यादि, सलका प्रक्षेत्र पर स्थापित समन्वित कृषि पद्धति के अंतर्गत डेयरी ईकाई, उन्नत बकरी पालन ईकाई, फलदार मातृवाटिका, फलदार पौध नर्सरी, जैविक खाद उत्पादन ईकाई, अंतरवर्तीय चारा उत्पादन, मौसम वेद्यशाला आदि का अवलोकन व भ्रमण किया। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया द्वारा जिले के विभिन्न कृषक के प्रक्षेत्र पर स्थापित विभिन्न प्रादर्ष प्रारुपों फलदार मातृवाटिका व सब्जियों एवं नीबू घास की अंर्तवर्तीय खेती, केेंचुआ खाद उत्पादन ईकाई तथा कृषकों के प्रक्षेत्र का भी भ्रमण व अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री राठौर ने इसके बाद आयुर्वेद हॉस्पिटल उमझर का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने दवाई की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। श्री राठौर ने अपने भ्रमण का समापन ग्राम जगतपुर में संचालित केंचुआ खाद्य उत्पादन इकाई का जायजा लेकर किया। वहां उन्होंने इस कार्य में लगे लोगों को कार्य के विस्तार के लिए योजना बनाने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं उसकी टीम के सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close