♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भोजन सेवा को 900 दिन पूरा होने के बाद अब मानव सेवा की नयी पहल …..

जन सर्मपण सेवा संस्थान दुर्ग की पहल
दुर्ग। गरीब, असहाय, विकलांगों, गौ माता की सेवा से बड़ा कोई भी कर्म नही हैं। भले ही आज के भौतिकवादी युग में ये बातें किताबी लगती हो, मगर आज भी समाज ऐसे लोग मौजूद है। जिन्होनें मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना रखा हैं। एैसे ही दुर्ग की एक सामाजिक संस्था जन सर्मपण सेवा संस्था, जो गरीबों, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाने, उनकी हरसंभव सहायता करने का कार्य व प्रयास 900 दिनों से लगातार करती आ रही हैं।
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा 1 जनवरी 2017 से दुर्ग शहर के रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रूप से निवासरत गरीब, असहाय, अनाथ एवं दिव्यांग जनों को 900 दिनों से प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन एवं उनके उपयोग की विभिन्न सामग्री नि:शुल्क वितरण की जाती आ रही है..
संस्था प्रमुख बंटी शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा इन 900 दिनों में प्रतिदिन 50 से 60 लोगो को नि:शुल्क भोजन के साथ-साथ 830 लोगो को कम्बल, 49 विकलांग जनों को बैसाखी, एवं 21 विकलांगों को ट्रायसिकल, सैकड़ो कपडे, बर्तन एवं अन्य उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया है। संस्था के सदस्य प्रतिदिन रात्रि 8 बजे दुर्ग रेल्वे स्टेशन में जाकर सभी जरूरतमंद गरीब, असहाय, अनाथ एवं विकलांग जनों को एक साथ बैठाकर भोजन कराते है, इस भोजन सेवा में प्रतिदिन दुर्ग ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के विभिन्न शहरों से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा एक एक दिवस के भोजन की लागत राशि का सहयोग करते आ रहे है। उन लोगों द्वारा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह एवं अन्य अवसरों पर भोजन सेवा हेतु सहयोग किया जाता है।
दिव्यांग उपयोग सामग्री का सग्रह
इस सेवा कार्य को 900 दिन पूर्ण होने के अवसर पर संस्था द्वारा 900वे दिन 19 जून को भोजन सेवा में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा दिव्यांग हुए लोगो के लिए उनकी जरूरत की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने का एक छोटा सा प्रयास प्रारंभ किया गया है, जिसमें दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर, बैसाखी, स्टिक, कम्मोट चेयर, एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध है।
मानव सेवा की इस नयी पहल के आरंभ कार्यक्रम एवं 900वे दिन की भोजन सेवा में विशेष रूप से राजेंद्र साहू, अशोक राठी, शशि मिसर, कुलेश्वर साहू, गिरधर शर्मा, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, समीर खान, आफ्ताब खान, शब्बीर खान, अंजय ताम्रकार, आदित्य नारंग, शिबू मिर्जा, सुमित, सुधांशु गुप्ता, हर्ष जैन, संजय सेन, महेश गुप्ता नारायण मरकाम एवं अन्य सदस्य उपस्थित होकर जरूरतमंद गरीब, असहाय, अनाथ एवं विकलांग जनों को भोजन के साथ-साथ फल, वितरण किये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close