♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोविड टीकाकरण के लिए अलख जगा रहे शहर के युवा…800 से अधिक लोगों को टीका लगवाने में किया सहयोग….ऐसे लोगों के कारण ही टीकाकरण के मामले में जिला राज्य में अव्वल … टीके की हर डोज है कीमती -चंद्रप्रकाश पांडेय…

रायगढ़ 1 जून 2021, कोरोना की दूसरी लहर से फिलहाल जिला बाहर निकलता नज़र आ रहा है संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारी जोरों पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी के निर्देशन में लगातार कोविड और वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में कोविड टीकाकरण के मामले में जिला अव्वल पायदान पर है। अगर वैक्सीनेशन के मामले में जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो उसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ कुछ ऐसे लोगों का योगदान है जो लोगों को टीका लगाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं ऐसे लोग पूरे जिले में हैं।

जूटमिल क्षेत्र में सक्रिय युवाओं में चंद्रप्रकाश पांडेय जो पूर्व में पार्षद रह चुके हैं, जीवन पटेल राजनीतिक रूप से सक्रिय, प्रतीक सिंह शिक्षक, सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे अतुल कुमार, मनोज कुमार और छातामुड़ा के इंजीनियर से कृषक बने राहुल सिंह। इन्होंने अब तक कम-से-कम 800 लोगों को टीकाकरण ले जाकर टीका लगवाया है। जब 18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका लगाना था तो सीजीटीका पोर्टल में लाभार्थियों का समय रहते रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेश सेंटर चयन करना इन्हीं लोगों ने किया क्योंकि जूटमिल क्षेत्र में अभावग्रस्त कई बस्तियां हैं और यहां के लोग ऑनलाइन जैसी किसी चीज से इत्तेफाक नहीं रखते। इन्हीं में से कईयों के मन में टीके को लेकर नकारात्मकता भरी हुई जिसे दूर करने क जिम्मेदारी इन युवाओं ने अपने कंधों पर ली है। 45 प्लस से अधिक लोग हों या फिर बुजुर्ग जिन्हें सेंटर तक जाने में दिक्कत हो रही है सभी को टीका लगाने के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं।

*अधिक से अधिक लोगों को लगे टीका : चंद्रप्रकाश पांडेय*
पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश पांडेय कई युवाओं के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं। उनके साथ विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के भी लोग हैं लेकिन इस समय समाजसेवा पहले है। वह बताते हैं “कोरोना महामारी से पूरा समाज बीते डेढ़ साल से सामना कर रहा है। अपने आस पास हम लोगों ने इस बीमारी से खोया है। पहले तो हमारे पास इससे बचने का कोई कारगर तरीका नहीं था पर अब वैक्सीन आ गई है तो हम चाहते हैं इसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो लेकिन कुछ लोग आज भी वैक्सीन को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां लेकर बैठे हैं और वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। हम ऐसे लोगों को चुन-चुन कर कोविड टीकाकरण केंद्र ले जाते हैं। वैक्सीन की हर एक डोज महत्वपूर्ण हैं। हमारे साथियों के लगन को देखते हुए कई बार हमें टीकाकरण केंद्र के प्रभारी ने कहा है कि डोज बचा हुआ है जो लाभार्थी हैं उन्हें ले आईये तो हम तुरंत उन्हें लाते हैं।“

*पूरे समाज को संक्रमण से बचाना है : प्रतीक सिंह*
प्रतीक सिंह इंजीनियर हैं और एक निजी स्कूल में बच्चों को कंप्यूटर लैंग्वेज पढ़ाते हैं लॉकडॉउन और स्कूल में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण वह लोगों में कोविड के वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं और उन्हें टीकाकरण केंद्रों तक लाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। बकौल प्रतीक सिंह “ हम जिन क्षेत्रों में लोगों को टीका के लिए बुलाने जाते हैं वहां जागरूकता की कमी है लोग सीमित दायरे में जीवन जीते हैं। उनकी मानसकिता टीका नहीं लगने से क्या फर्क पड़ेगा जैसी भी है पर कोरोना संक्रमण जगह और लोग देखकर नहीं फैलता है। हमें पूरे समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाना है इसलिए हम ऐसे लोगों को ज्यादातर टीका केंद्र लाते हैं जिन्हें टीके के बारे में कुछ नहीं पता और जिन्हें पता है पर गलत जानकारी है उन्हें हम समझाते हैं और बाकायदा हमारी बात सुनते हैं।”

*बेहतरीन कार्य कर रहे हैं युवा : डॉ. भानू पटेल*
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल कहते हैं, “जिले में सभी वर्गों में 31 मई तक तक 4 लाख 68 हजार से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार अपील करता आ रहा है। देखने में यह भी आया है कि कई युवा और संगठन इस मुहिम में हमारा साथ दे रहे हैं। इनका यह बढ़िया प्रयास है, सभी को टीका के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें कोई बिना किसी स्वार्थ के ला रहा है तो यह वाकई प्रशंसनीय है। मैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन युवाओं का धन्यवाद देता हूं कि जिनके कारण हम कोविड के टीकाकरण के क्षेत्र में शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं”।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close