♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चुनाव ब्रेकिंग::अब होगा घमासान::भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने::दोनों पार्टी के इन प्रत्याशियों ने भरा फार्म::देखें पूरी सूची::बैकुंठपुर से 96 तो शिवपुर-चरचा से 76 नॉमिनेशन…

अनूप बड़ेरिया
चुनाव बहिष्कार अभियान की हवा निकलने के बाद कोरिया जिले के बैकुंठपुर और शिवपुर चर्चा नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने मैदान में डट गई हैं। लेकिन दोनों ही दलों को प्रत्याशियों के चयन करने में पसीना छूट गया किसी वार्ड में तो प्रत्याशी ही नहीं मिले और किसी वार्ड में प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया। इसके अलावा कई वार्ड में एक से अधिक दावेदार सामने आ गए जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल नामांकन जमा होने के बाद तक अपनी अधिकृत सूची जारी नहीं कर पाए। प्रत्याशियों की भारी खटमंडल की वजह से अब लगता है दोनों ही दल नाम वापसी के बाद और प्रत्याशियों के नाम का B फार्म जमा करने के पश्चात ही अधिकृत सूची जारी कर पाएंगे।
इसके बावजूद Page-11 news की पड़ताल के पश्चात भाजपा और कांग्रेस से निम्नलिखित दावेदारों के फार्म भरने की जानकारी राजनीतिक सूत्रों के हवाले से मिली है। जो इस प्रकार हो सकती है-
वार्ड 01- अनारक्षित-कांग्रेस से सोनू आशीष डबरे तो भाजपा से भानू पाल, वार्ड 02- अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त कांग्रेस से राहुल गुप्ता भाजपा से कुसुम जायसवाल, वार्ड नंबर 3 जा मुक्त कांग्रेस से पूर्व पार्षद विजय सिंह ठाकुर के भतीजे मनीष सिंह व भाजपा से एलियस मिंज, वार्ड नंबर 4 अनारक्षित कांग्रेस से शशि कुमार मांझी मोनू तो भाजपा से अनिल खटीक, वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित कांग्रेस से धीरू शिवहरे भाजपा से गुलाब गुप्ता, वार्ड नंबर 6 अनारक्षित-कांग्रेस से आशीष यादव लल्ला तो भाजपा से पूर्व नपाअध्यक्ष शैलेश शिवहरे, वार्ड नंबर 7 अनारक्षित कांग्रेस से राजेश नायक तो भाजपा से संतोष राजवाड़े, वार्ड नंबर 8 अजा मुक्त कांग्रेस से मोनिका सोलतन, भाजपा से शिवम सागर, वार्ड नंबर 9 अनारक्षित महिला कांग्रेस से प्रमिला सिंह, भाजपा से ममता पनिका, वार्ड नंबर 10 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त कांग्रेस से हम्दु अहमदुल्ला फिरोज तो भाजपा से अरशद खान वार्ड नंबर 11 अनारक्षित महिला कांग्रेस से नुसरत जहां तो भाजपा से शारजहां, वार्ड नंबर 12 अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से निक्की शिवहरे आशा जयसवाल व प्रखर जायसवाल और  भाजपा से पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती नमिता शिवहरे और भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व.तीरथ गुप्ता की पत्नी श्रीमती नूरजहां, वार्ड  नंबर 13 अनारक्षित कांग्रेस से अंकित गुप्ता लवी तो भाजपा से संतोष गुप्ता बबलू महाजन, वार्ड नंबर 14 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त कांग्रेस से निवर्तमान अध्यक्ष अशोक जायसवाल की धर्मपत्नी  साधना जायसवाल तो भाजपा से सरिता जायसवाल, वार्ड नंबर 15 अनारक्षित कांग्रेस से भुग्गा खटीक तो भाजपा से अवधेश सिंह, वार्ड नंबर 16 अनारक्षित महिला अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह तो भाजपा से अर्चना गुप्ता, वार्ड नंबर 17 अनारक्षित महिला कांग्रेस से पूजा तिवारी तो भाजपा से शिल्पा गुप्ता, वार्ड नंबर 18 अजा महिला कांग्रेस से ललिता सिंह तो भाजपा से तोतारानी, वार्ड नंबर 19 अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से जुबैदा बेगम तो भाजपा से रीमा जयसवाल, वार्ड नंबर 20 अनारक्षित कांग्रेस के लोकप्रिय नेता वह कट्टर कांग्रेसी लालदास महंत उर्फ कल्ला और आफताब अहमद तथा भाजपा से छत्रसाल राजवाड़े एवं कमल राजवाड़े ने नामांकन फार्म भरा है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 हेतु समय-अनुसूची के अनुसार नाम निर्देशन पत्र लेने एवं जमा करने की अंतिम तिथि आज 3 दिसंबर निर्धारित रही। नामांकन दाखिल करने की समय अवधि में नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए 96 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 116 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए थे। इसी तरह नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए 76 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिये और जमा किये।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड के लिए निर्वाचन होगा। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close