♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर को संयुक्त जिला बनाने की पहल आरम्भ…MLA गुलाब कमरों और डॉ. विनय जायसवाल ने सीएम को पत्र सौंप रखी मांग…

सीएम को ज्ञापन सौंप बहुप्रतीक्षित जिले का सपना साकार करने किया आग्रह

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर को संयुक्त रूप से जिला बनाने सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक
गुलाब कमरो व मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्षेत्र की
जनभावनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक पहल
का भरोसा दिलाया है। अपने संयुक्त ज्ञापन में दोनों विधायकों ने कहा कि अगस्त 2018 में
कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में 36 जिलों के निर्माण में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी को संयुुक्त जिला बनाना प्रस्तावित था। विधानसभा चुनाव के पूर्व जनघोषणा पत्र के अनुरूप अपने संकल्प पत्र में नए जिले का निर्माण किया जाएगा जिसका मुख्यालय चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ के मध्य साजा पहाड़ मार्ग में
स्थापित किए जाने का संकल्प लिया गया है। मनेंद्रगढ़ एवं चिरमिरी क्षेत्र की जनता की तीन दशक
पुरानी जिले की मांग है। विधायकों ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह पेण्ड्रा क्षेत्र की पुरानी मांग को स्वीकृत कर संयुक्त जिला बनाकर उस क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त किया गया है, उसी तरह इस क्षेत्र की भी बहुप्रतीक्षित मांग को मूर्तरूप देकर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर के नाम से संयुक्त नए राजस्व जिले का निर्माण किया जा सकता है। वर्तमान में कोरिया
जिले का कुल क्षेत्रफल 6 हजार 604 वर्ग किलोमीटर है जिसमें पांच तहसील बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, सोनहत,
खड़गवां एवं भरतपुर है तथा तीन उप तहसील पटना, कोटाडोल एवं केल्हारी है। जन घोषणा पत्र
के अनुरूप केल्हारी एवं चिरमिरी को नवीन तहसील सृजित करने का राजपत्र में प्रकाशन हो चुका
है जो जल्द ही मूर्तरूप में आने वाली है। वहीं मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में पूर्व से ही जिला स्तरीय कई कार्यालय जिला वाणिज्य कर कार्यालय वृत्त मनेंद्रगढ़, जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, जिला श्रम न्यायालय, वन मंडल अधिकारी, कार्यालय
कार्यपालन यंत्री संभाग मनेंद्रगढ़, कार्यालय कार्यपालन अभियंता संभाग छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित मनेंद्रगढ़, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग, आयकर कार्यालय
(कोरिया एवं सूरजपुर जिला), अपर कलेक्टर न्यायालय, जिला कुटुम्ब न्यायालय, जिला
पॉस्को न्यायालय, 18वीं भारतीय रक्षित वाहिनी बटालियन, 2 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय
स्थापित है।

इसी प्रकार प्रस्तावित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर संयुक्त जिले में 3 तहसील मनेंद्रगढ़, खड़गवां एवं
कोटाडोल उप तहसील को छोड़कर भरतपुर तहसील तथा 2 प्रस्तावित तहसील केल्हारी एवं चिरमिरी शामिल हैं। तहसील की तरह 3 ब्लाक मनेंद्रगढ़, खड़गवां एवं भरतपुर आते हैं। नगरीय
निकायों की बात करें तो नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ एवं तीन नगर पंचायत झगराखांड, नई लेदरी व खोंगापानी शामिल है। कानून व्यवस्था पर नजर डालें तो पुलिस थानों की
संख्या आधा दर्जन है जिनमें मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, झगराखांड, केल्हारी, खड़गवां एवं जनकपुर है।
स्वास्थ्य सुविधाओं पर निगाह फेरें तो 4 शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिनमें मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर एवं खड़गवां तथा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी, डोमनहिल, खोंगापानी, नागपुर, उधनापुर, माड़ीसरई, हल्दीबाड़ी, बंजी, बिहारपुर, बेलबहरा, नई लेदरी एवं रतपुर तथा मनेंद्रगढ़ में केंद्रीय चिकित्सालय स्थापित है। क्षेत्रफल की बात करें तो मनेंद्रगढ़ तहसील का क्षेत्रफल 1 हजार 99 वर्ग किलोमीटर, खड़गवां 1 हजार 27 जबकि कोटाडोल उप तहसील को
छोड़कर भरतपुर तहसील का क्षेत्रफल 12 सौ वर्ग किलोमीटर है। तहसीलवार गाँवों पर नजर डालने पर पता चलता है कि मनेंद्रगढ़ तहसील में 129 गाँव, खड़गवां में 92 एवं भरतपुर में 85 तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल 306 गाँव हैं। वहीं जनसंख्या की बात करें तो मनेंद्रगढ़ तहसील में 2011 के अनुसार 1 लाख 48 हजार 993, खड़गवां में 1 लाख 73 हजार 747 तथा भरतपुरतहसील में 40 हजार के करीब जनसंख्या है। तीनों तहसीलों को मिलाकर कुल आबादी 3 लाख
62 हजार 740 के करीब है। विधायक गुलाब कमरो एवं डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री से
मनेंद्रगढ़, खड़गवां एवं कोटाडोल उप तहसील को छोड़कर भरतपुर तहसील क्षेत्र को मिलाकर क्षेत्र
की जनता को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-जनकपुर के नाम से संयुक्त जिले की सौगात देकर क्षेत्र की जनता का जिले का सपना साकार किए जाने का आग्रह किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close