♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा का चक्का जाम आंदोलन इसी बहाने भूपेश सरकार को जमकर ललकारा, घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर बैठ बीच सड़क पर इन्होंने कहा …. पढ़िए पूरी खबर

 

रायगढ-

प्रदेश भाजपा के निर्देश पर आज बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी जिलों में आदिवासी वर्गों के आरक्षण में हुई 10℅ की कटौती को लेकर वृहद धरना प्रदर्शन किया गया।यहां आज धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा मुख्य मार्ग में भालुमार चौक के पास जिला स्तरीय चक्का जाम किया गया जो जो मध्याह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला।माननीय न्यायालय में इस विषय को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढुल मूल रवैया अपनाने के कारण आदिवासी वर्गों के 32% आरक्षण में 10 प्रतिशत की कटौती हुई,जिससे प्रदेश सरकार के आदिवासी विरोधी होने की पुष्टि होती है।छतीसगढ़ महतारी के मूल उपासक जनजातीय वर्गों के साथ हुए इस छलावे से पूरे प्रदेश के जनजातीय वर्गों में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी है।जनजातीय परिवारों के हितों की बात करने वाली कांग्रेस सरकार इनके आरक्षण में हुई कटौती के बाद भी मूकदर्शक बनी बैठी है।भारतीय जनता पार्टी प्रारंभ से ही आदिवासी हितों की बात करते आए है और 15 वर्ष के भाजपा शासन में इनके हितों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल में पूर्ण किया गया है।आज चक्काजाम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यानंद राठिया ने कहा कि हमारे जनजातीय वर्गों के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो छलावा किया है उसका परिणाम इस सरकार को जरूर मिलेगा,हम आदिवासी प्रकृति के उपासक है एवं छतीसगढ़ महतारी को पूजते आए हैं हम बड़े सरल होते है पर यदि कोई हमसे छलावा करे ये हमे कतई बर्दाश्त नहीं।जिला भाजपा के महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कि एक तरफ भाजपा आदिवासी वर्ग की बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर बैठा कर देश का राष्ट्रपति बनाती है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार हमारे आदिवासी भाइयों के आरक्षण में कटौती होते देखकर भी चुप बैठ जाती है क्या यही इस कांग्रेस का आदिवासी प्रेम है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ललकारते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता आपसे जानना चाहती है कि आखिर में के.पी.खांडे कौन है जिन्हें प्रदेश सरकार उपकृत कर राज्य मंत्री का दर्जा दी है यह वही हैं जिन्होंने न्यायालय में इस विषय के लिए अर्जी लगाई थी,और आज उन्ही को प्रदेश सरकार राज्य मंत्री का दर्जा दे देती है।आपके इस कृत्य से जनजातीय वर्ग के हर व्यक्ति को आपकी असलियत का भान हो गया है मुख्यमंत्री जी अब बन्द करो छलने का खेल गद्दी छोड़ो भूपेश बघेल।

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि जिस तरह यह भूपेश सरकार हर वर्ग के साथ छलावा कर रही है उसी तरह इन्होंने हमारे आदिवासी भाइयों के आरक्षण में कटौती करवाकर इन वर्गों को भी ठगा है।आखिर इस सरकार की क्या मजबूरी थी जो अपने ही कार्यकर्ता के माध्यम से न्यायालय में इस विषय के लिए आवेदन करवाते है और बाद में उन्हें उपकृत करने में भी इन्हें शर्म नही आती ,आपके इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है भूपेश बघेल जी और प्रदेश की जनता इस झूठ का बदला आपको सत्ता से बाहर करके ही लेगी।

अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनाथ बैगा ने कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्षों से भी अधिक हमारे देश मे राज किया है अगर यह पार्टी सच मे हमारी हितेषी होती तो आज हमें इस तरह धरना देने की आवश्यक्ता ही नही पड़ती,प्रदेश का संपूर्ण जनजातीय समाज कांग्रेस के इस कदम से नराज है और इतिहास गवाह है जब जब हमसे कोई दगा करता है तो हम बड़े सरल रूप से उसे सत्ता से बेदखल कर देते है।आज इस चक्का जाम में श्रीमती शांता साय,महेश उरांव,देवेन्द्र प्रताप सिंह,अरुण राय,श्रीमती रजनी राठिया,हरिश्चंद्र राठिया,संतोष राठिया,राधेश्याम राठिया,ताराचन्द राठिया,श्रीमती लोकेश्वरी सिदार,श्रीमती शांता भगत,अमलसाय राठिया,संपत उरांव,बसंत राठिया,तेजराम राठिया,धनाराम राठिया,कन्हैया राठिया,चक्रधर राठिया,जागेश सिदार ने संबोधित किया,इस चक्का जाम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अजजा मोर्चा कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close