♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में कोरिया के बॉडी बिल्डर्स ने मारी बाजी, तीन स्वर्ण दो रजत और एक कांस्य जीता विधायक विनय जायसवाल एवं महापौर कंचन ने किया सम्मानित…

 

अरमान हथगेन (चिरमिरी)

चिरमिरी- कोरिया/ जिला पावर लिफ्टर एसोसिएशन और प्रोटीन किंग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बीते रविवार 22 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता इस स्पर्धा में प्रदेश भर से 200 खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर ,मास्टर एवं दिव्यांग वर्ग में हिस्सा लिया उक्त प्रतियोगिता में विगत वर्ष के चैंपियन धर्मेंद्र दास( जिम ट्रेनर व टीम मैनेजर) ने दिव्यांग वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया और पुनः एक बार जिले को गौरवान्वित किया इसी तरह मास्टर वर्ग में रत्ना साखिया ने स्वर्ण हासिल किया वहीं सीनियर वर्ग में रवि कुमार ने भी स्वर्ण पदक जीता इसी तरह पिंटू मलिक एवं रितेश ने रजत पदक जीता वही सागर दास ने कांस्य पदक जीतकर जिले का परचम लहराया साथी खिलाड़ी सागर,मेहर, रोशन एवं कुलदीप ने भी स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन किया! राम नारायण सिंह एवं धर्मेंद्र दास ;जिम ट्रेनर्स सभी प्रतिभागियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बहुत मेहनत की उन्हें सही दिशा निर्देश दिया परिणाम स्वरुप 10 में से 6 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की।

विधायक विनय जायसवाल एवं महापौर कंचन जायसवाल ने खिलाड़ियों का किया सम्मान:-

बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कोरिया जिले को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु विधायक विनय जयसवाल एवं महापौर कंचन जायसवाल द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर गायत्री बिरहा सभापति ,श्याम देशपांडे ,संदीप सोनवानी एमएनसी सदस्य ,संतोष पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति रही गौरतलब है कि विधायक विनय जयसवाल ने प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु कोई साधन नहीं होने पर तत्काल वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की थी जिससे प्रतिभागी सही समय पर बिलासपुर पहुंच सके।

इस अवसर पर विधायक ने एवं महापौर ने प्रतिभागियों से अगले महीने राज्य स्तर पर दुर्ग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील करते हुए जिम के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण कर स्विमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट ,लॉन, टेबल टेनिस के लिए मिनी इनडोर स्टेडियम बनाने हेतु प्रस्ताव रखे जाने की बात कही जिससे उपस्थित सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे वही जिम के सभी सदस्यों ने एक स्वर में वर्तमान जिम ट्रेनर्स को परमानेंट करने की मांग की!

क्या कहते हैं स्वर्ण पदक विजेता प्रतिभागी:-

मैंने वर्ष 2019 में भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया था इस बार भी वही लय बरकरार है, मैं एक जिम ट्रेनर हूं युवाओं को सिखाना मेरा काम है मैं युवाओं से आशा रखता हूं कि वह नशे के दलदल में ना फंस कर अपने सेहत का ध्यान रखें और बॉडी बिल्डिंग में अच्छा करियर बनाएं साथ ही प्रशासन से अपील करता हूं कि जिस प्रकार जिला स्तर पर उन्होंने हमारा साथ दिया है आगे भी देते रहें ताकि हम राज्य और राष्ट्र स्तर में भी उम्दा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें!”
–धर्मेंद्र दास ट्रेनर एवं टीम मैनेजर

“यह प्रतियोगिता मेरी पहली प्रतियोगिता थी मैंने इसमें प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण जीता हमारा स्तर ठीक है प्रशासन हमें सहयोग दें जिससे हम से प्रोत्साहित होकर आने वाली पीढ़ी भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सके आज का समय हेल्दी रहने का है और यह फील्ड आपके स्वास्थ्य में वृद्धि कर बीमारी रहित करता है”
-रत्ना साखिया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close