♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पानी बचाने की मुहिम में शहीद होने वाली सत्यभामा को लेकर लिया गया ये निर्णय ……पानी के लिए एशिया की पहली आदिवासी महिला जिसने केलो नदी को बचाने के लिए दिया शहादत …..जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा ….कलेक्टर से है ये बड़ी उम्मीदें … पढ़े पूरी ख़बर …

जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ की बैठक विष्णु सेवक गुप्ता एडवोकट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमे सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए

 

 

रायगढ़ । शहर की जीवन दायनी केलो नदी को बचाने के लिए आज ही दिन जब समूचा देश गणतंत्र दिवस मनाने मशगूल रहा इसी दौरान केलो नदी को बचाने के लिए आंदोलनरत आदिवासी महिला सत्यभामा ने शहादत प्राप्त किया था। शहीद सत्यभामा की शहादत दिवस 26 जनवरी के दिन जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा हर वर्ष श्रद्धासुमन अर्पित करती है और बोदाटीकरा पहुंचकर शहादत को याद कर उनके जजबे को सलाम करेंगे । साथ शहादत स्मारक स्थल को लेकर मोर्चा को बड़ी उम्मीदें है .

जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ की बैठक विष्णु सेवक गुप्ता एडवोकट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमे सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए ……

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जन नायक रामकुमार अग्रवाल चौक केवड़ा बाड़ी में प्रातः 08.30 बजे ध्वजरोहण किया जाएगा। सभी साथियों से समय से 10 मिनट पूर्व पहुंचने का आग्रह किया गया।

26 जनवरी को जल (केलो नदी) को बचाने के आन्दोलन में शहीद हुई श्रीमती सत्यभामा सौंरा के शहादत दिवस पर ग्राम बॉन्दा टिकरा में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।अपरान्ह 02.15बजे मोर्चा कार्यालय से बांदा टीकरा के लिए प्रस्थान करेंगे अतः अपरान्ह 02.00 बजे तक मोर्चा कार्यालय में पहुंचने का आग्रह किया गया है।*

26 जनवरी को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर किसान आंदोलन के समर्थन में रायगढ़ में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ ने अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की है।*

बढ़ते खतरनाक प्रदूषण के खिलाफ विभिन्न संगठनों के* *प्रतिनिधियों का एक संयुक्त शिष्ठ मंडल अतिशीघ्र कलेक्टर रायगढ़ से मुलाकात करेगा।*
*यदि प्रशासन द्वारा प्रदूषण मुक्त जिला बनाने की दिशा में सख्त निर्णय नहीं लिया जाता है तो जनांदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।*

केलो नदी जल को बचाने के आन्दोलन में शहीद हुई श्रीमती सत्यभामा सौंरा के ग्राम बोन्दा टिकरा में स्थित शहीद स्मारक जर्जर अवस्था में है । झाड़ झंखार उबड़ खाबड़ अस्त व्यस्त पड़ा है। बाउंड्री वॉल,गार्डन तथा लोगों की बैठने की व्यवस्था नहीं है।जिलापंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने स्थल का निरीक्षण कर सीईओ व कलेक्टर महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर अतिशीघ्र समाधि स्मारक के संरक्षण, सौंदर्य कारण और संवर्धन का विश्वास दिलाया। उक्त संदर्भ में ग्राम सभा द्वारा पूर्व में ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है।

*सभा अध्यक्ष विष्णु सेवक गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा के विधिवत समापन कि घोषणा की।*

बैठक में प्रमुख रूप से बासुदेव शर्मा एडवोकेट सचिव जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा,गणेश कछवाहा संयोजक ट्रेड यूनियन कौंसिल रायगढ़,महादेव अग्रवाल अध्यक्ष छत्तीसग़ढ पेंशनधारी कल्याण संघ, विष्णु सेवक गुप्ता वरिष्ठ एडवोकेट लीगल राईट फोरम रायगढ़, सीनियर सिटीजन केदारेश्वर मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पारे,गणेश मिश्रा, एवं नीलकंठ साहू अध्यक्ष सद्भावना सांस्कृतिक समिति रायगढ़ की सक्रिय उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close