♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस एमआईसी सदस्य ने बजट पूर्व जनता से मांगा ये सुझाव ……जनता से कहा मैं चाहता हूँ पूरे शहर में ……..सुझाव देने और जानने के लिए पढें पुरी खबर …..ये इनकी अनोखी पहल

एमआईसी सदस्य संजय की अनोखी पहल, जनता से मांगे सुझाव विभाग के बजट हेतु

एमआईसी सदस्य संजय की अनोखी पहल, जनता से मांगे सुझाव विभाग के बजट हेतु

रायगढ़ ।
पार्षद और एमआईसी सदस्य संजय देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक अनोखी पहल की है जिसमे उन्होंने आने वाले बजट के लिए जनता से सुझाव मांगा है, आज तक ऐसा नहीं हुआ था इसलिए इस पहल का स्वागत भी चहुंओर होगा ऐसा माना जा रहा है। जारी विज्ञप्ति में ये बातें कही गई है-
मै संजय देवांगन पार्षद वार्ड नं.06 शहर सरकार का सदस्य विभाग शिक्षा,वाहन,विधुत प्रभारी शहर के बुद्धिजीवी वर्ग व खिलाड़ीयों से सुझाव चाहता हूं कि शहर में विधुत,खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैसे बनाया जाए जिससे खिलाड़ियों में खेल के साथ साथ शहर का विकास हो प्रदेश मे रायगढ़ का नाम हो शहर सुंदर बने आप के सुझाव से हमे अपने रायगढ़ का नाम सुनहरे भविष्य की पन्नो में लिखा जा सके आने वाले समय में शहर सरकार अपना बजट प्रस्तुत करने जा रहा है हम चाहते हैं शहर विकास में पूरे शहर की जनता अपनी सहभागिता अदा करे ताकि जब आप के विचार शहर विकास में दिखे तो आप हम सब को अपने विचार पर गर्व हो और हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रख सकें मुझे विश्वास है नगर निगम सरकार अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रही है मगर कुछ कमी सी महशुस भी होता है अगर आप और हम खेल भावना से शहर के चहुमुखी विकास पर प्रकाश डालें तो रायगढ़ शहर छत्तीसगढ़ में सबसे अच्छे शहर के नाम से जाना जा सकेगा शहर विकास पर अपनी राय दलगत राजनीति से उपर उठकर 15 फरवरी तक नगर निगम के सुझाव पेटी में व महापौर जी के चेम्बर में दे सकते हैं । आप के पत्र का जवाब आप को आप के फोन के वाट्सऐप व मैसेज से दिया जाएगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close