♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छीछालेदर::भाजपा के इस नेता ने पार्टी बदलने के नाम पर गिरगिट को भी कर दिया शर्मिंदा… एक दिन में 3 बार बने कांग्रेसी और भाजपाई…इतना बड़ा चेहरा की पार्टी में लेने को लालायित नजर आए… फेसबुक लाइव चला कर अपनी-अपनी पार्टी का बताया..

अनूप बड़ेरिया
आज कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं प्रदीप राजवाड़े और विनय ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर के समक्ष कांग्रेस का पट्टा पहन कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। लेकिन महज चन्द घण्टो में ही  भाजपाई से कांग्रेसी बने प्रदीप राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के समक्ष भाजपा का पट्टा पहनकर अपने आपको भाजपाई बताते नजर आए। जहां प्रदीप राजवाड़े यह कहते दिखे कि उन्हें बुलाकर बिना बताए कांग्रेस प्रवेश करा दिया गया और वह भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए। लेकिन महज इसके 1 घंटे बाद ही वह फिर कांग्रेस का पट्टा पहने कांग्रेस नेता जानू वसीम को अपना बड़ा भाई बताते हुए अपने आप को अब कांग्रेसी बताते हुए दिखे। पल में तोला पल में माशा का यह अपने आप में एक नायाब उदाहरण है।
भाजपा का पत्ता पहने प्रदीप राजवाडे
महज चंद घंटों में ही 3 बार पाला बदलने वाला यह कथित भाजपाई अथवा कांग्रेसी प्रदीप राजवाड़े वर्तमान परिदृश्य का ओरिजिनल नेता नजर आता है।जो रंग बदलने के मामले में गिरगिट को भी शर्मिंदा करता नजर आ रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि गिरगिट को भी मात देने वाला नेता प्रदीप राजवाड़े क्या भाजपा का इतना बड़ा चेहरा या कद्दावर जनाधार वाला नेता है ? जिसे कांग्रेसी अपने खेमे में उसे शामिल करने के लिए इतने लालायित नजर आए। क्या प्रदीप राजवाड़े शिवपुर चर्चा नगरपालिका के होने वाले चुनाव में इतनी पैठ रखते हैं कि वह शहर सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका अदा करने में सक्षम है ? शायद इसका जवाब हां ही होगा तभी कांग्रेसी प्रदीप को अपना बनाने में तुले हैं। बाहर हाल सोशल मीडिया में आम लोग इस का मजा ले रहे हैं लेकिन इन सब में छीछालेदर किसका हो रहा है यह भी लोग जान रहे हैं…
फिर कांग्रेस का पट्टा पहने प्रदीप

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close