♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

42 लाख का पकड़ाया गांजा…4 क्विंटल… IG ने पुलिस टीम को 5 हजार ईनाम की घोषणा…1 ट्रक हुआ जब्त..

अनूप बड़ेरिया

एक ट्रक में उड़ीसा से मध्य प्रदेश खजुराहो की ओर लगभग 4 क्विंटल से अधिक गांजा ले जाते हुए आरोपियों को छत्तीसगढ़ के सरगुजा रेंज की तपकरा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा जप्त किए गए गांजे की कीमत 42 लाख से अधिक की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च की देर रात
को तपकरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि संवलपुर (उड़ीसा) की ओर से 01 गेरवा रंग का आयसर ट्रक क्रमांक MH30BD0293 में 03 व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर लवाकेरा तपकरा रोड तरफ से होते हुए खजुराहो ( मध्यप्रदेश ) की ओर जाने वाले हैं। मुखविर की सूचना से वरिप्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रॅँज सरगुजा आर0पी0 साय ( भा.पु.से.) के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर वालाजी राव (भा.पु.से. ) के  दिशा-निर्देशन तथा एसडीओपी कुनकुरी मनीप कुंवर के मार्गदर्शन पर तत्काल थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक  वी0एन0शर्मा द्वारा हमराह स्टॉफ के थाना के सामने मेन रोड में मुखविर के वताये अनुसार ट्रक चेकिंग दौरान ट्रक क्रमांक MH30BD0293 को लवाकेरा रोड की ओर से आते हुए रोका गया। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पूछकर ट्रक की चेकिंग करने पर ट्रक के डाला में सीमेंट की वोरियों के ढेर के नीचे 16 वोरियों में लगभग 422 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 42 लाख 20 हजार रूपये जप्त किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन आयसर ट्रक करमांक MH30BD0293 कीमती 08 लाख रूपये एवं गांजा को छुपाने में प्रयुक्त 150 नग सीमेंट वोरी कीमती 34 हजार 800 रूपये को तीनों आरोपियों से जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा को संबलपुर ( उड़ीसा) से लोड कर खजुराहो ( मध्यप्रदेश ) ले जाना वताये। तीनों आरोपियों 1. ट्रक चालक मुकेश चित्रिव पिता वामन राव चित्रिव उम्र 3 8वर्ष निवासी- वाजपेयी चौक गौतम नगर थाना व जिला-गोंदिया महाराष्ट्र , 2. दीपक टेकाम पिता महेश टेकाम उम्र 28वर्ष निवासी – कटंगी थाना-रामनगर जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र), 3. निखिल दुबे पिता गिरिश दुवे उम्र 30वर्ष निवासी-मुर्री थाना व जिला-गोंदिया ( महाराष्ट्र) को अपराध सबूत पाये पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा आर०पी० साय ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जप्त करने एवं उनहें गिरफ्तार करने पर तपकरा पुलिस टीम को 5,000/-रूपये ईनाम से पुरस्कृत किया।

उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जप्त करने तथा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक  बी0एन0शर्मा, सहायक
उप निरीक्षक श्री अजय लकड़ा, प्रधान आरक्षक क. 272 किशोर कुजूर, आरक्षक क. 568 राजेन्द्र रात्रे,
आरक्षक क. 639 दीपक बंजारे, आरक्षक क. 181 थोमस तिर्की, आरक्षक क्र. 178 विनोद भगत, आरक्षक क. 582 दिनेश्वर यादव, आरक्षक क. 527 नितिन पाण्डेय, नगर सैनिक क. 176 बसंत नायक, 305 विक्रांत किस्पोट्टा की सराहनीय भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close