♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिवंगत शिक्षकों को ऑनलाइन वर्चुअल श्रद्धांजलि शोक सभा सैकड़ों शिक्षकों ने अपने-अपने घरों में मौनधारण कर दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर 50 लाख की बीमा सुविधा देने की मांग : त्वरित हो स्वत्वों का भुगतान

रायगढ़ -/-आज 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को दिन 11:00 बजे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना सहित अन्य कारणों से निधन हुए शिक्षकों एवं दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने वेबएक्स ऑनलाइन वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया । रायगढ़ जिले से श्री मनींद्र श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी , श्री चित्रभान पटेल व्याख्याता , श्री दयालबंद गोस्वामी व्याख्याता , श्री आर एस प्रसाद प्रचार्य ,श्री रविंद्र नाथ व्याख्याता भौतिकी , श्री सुंदरलाल सिदार प्रधानपाठक , श्री चूड़ामणि सिदार सहायक शिक्षक , श्री वीरेंद्र शर्मा प्रधानपाठक ,डॉ देव कुमार देवांगन व्याख्याता , श्री सखराम सिदार प्रधानपाठक , श्री सहनी राम सिदार शिक्षक, मभुला बंछोर प्रधानपाठक , श्री नीलकंठ साहू भृत्य , श्री सुरेंद्र यादव शिक्षक , श्री ईश्वर प्रसाद वर्मा प्राचार्य ,श्री कन्हैया लाल सिदार सहायक शिक्षक, श्री अजय कुमार सुमन सहायक शिक्षक विज्ञान ,
भुवनेश्वर देवांगन व्याख्याता उनके पिता श्री पदुमलाल देवांगन , श्री प्रेमलाल पटेल व्याख्याता , श्री जगदानंद पटेल शिक्षक , श्री सदानंद साव सहायक शिक्षक , श्री बसंत कुमार जांगड़े व्याख्याता , श्री अजीत कुमार एक्का सहायक शिक्षक ,श्री विजय कुमार निराला शिक्षक , श्री सुखनाथ सिदार प्रधानपाठक , श्री श्रवणकुमार सिदार सहायक शिक्षक , श्री तीजराम राठिया प्रधान पाठक , श्री शरद मेहर शिक्षक , श्री सम्मेलाल चंद्रा सेवानिवृत्त प्रधानपाठक , श्री अयोध्या प्रसाद पंडा ,श्री चंद्रशेखर रंगारी ,श्री राजीवरत्न चौबे ,श्री रोहिणीप्रसाद राठिया उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ , श्री विजय बसंत युवा नेता , श्री चंद्रमणि पटेल उप संचालक वित्त , श्री सुरेश पटेल , श्री वृंदावन यादव , श्री मयूर भिंडे के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके सेवा को नेतराम साहू ने रेखांकित किया।

शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने एवं कोरोना महामारी के प्रकोप समाप्त करने भगवान से प्रार्थना की गई।

सभी शिक्षकों ने अपने-अपने घरों में दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत शिक्षकों व लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ऑनलाइन वर्चुअल शोक सभा को श्री गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री , श्री नारायण त्रिवेदी प्रमुख महामंत्री छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन , श्री शैलेंद्र नंदे व्याख्याता अंग्रेजी , श्रीमती सतना दुबे प्रदेश सह सचिव , श्री बिनेश भगत प्रदेश सह संगठन मंत्री , श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन , श्री नोहर सिदार ,श्री डोलामणि मालाकार ने शोक व्यक्त करते हुए शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देने , 50 लाख रुपये की बीमा लाभ व सुरक्षा किट उपलब्ध कराने की मांग की गई । दिवंगत शिक्षको कर्मचारियों के स्वत्वों ( पेंशन ,एनपीएस राशि , समूह बीमा , उपादान ,अवकाश नगदीकरण , अनुकम्पा नियुक्ति ) का भुगतान करने की मांग की गई।
शोकसभा में गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री , श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव , श्री बिनेश भगत प्रदेश सह संगठन मंत्री , श्री नारायण त्रिवेदी प्रमुख महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी फेडरेशन , श्री शैलेंद्र नंदे , श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष , श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख , श्री पंचराम यादव जिला उपाध्यक्ष , श्री नोहर सिंह सिदार जिला सचिव , श्रीमती रश्मि साहू जिला कोषाध्यक्ष , श्री डोलामणी मालाकार , श्री विजय ठेठवार ,श्री नरेंद्र चोहान , श्री हेतराम पटेल , श्रीमती मंजू अवस्थी , श्रीमती रजनी पंडा ,श्री देवमप्रकाश पटेल , श्री हरिश मिरी ,श्री श् मनीष नेगी , श्री विकास मिश्रा , श्री रमेश चंद्रा ,श्री समीर साहु , श्री राम कुमार बेहरा , श्रीमती मनोरमा साहू ,श्री देव चरण पैंकरा ,श्रीमती ममता साहू ,श्रीमती रजनी पटेल , श्री लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा , श्री दीपक जी , श्री दयानंद पटेल , श्रीमती आशा पटेल , श्री रामेश्वर बेक ,श्री निर्मल तिर्की , श्रीमती प्रेमा सिदार , श्रीअनिल सिदार , श्री शैलेश पटेल ,श्री पंडा ,श्री संजीव सेठी ,श्री योगेश साहू सहित सैकड़ों शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया ।

समस्त दिवंगत दिव्य आत्मा को शत शत नमन।

अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि।

ॐ शांति।

नेतराम साहू
जिलाध्यक्ष
छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close