♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंदिरानगर में चल रहे क्रिकेट सट्टा पर #कोतवाली पुलिस की रेड*….. ● *मौके पर आईपीएल मैच में सटृा ले रहे दो आरोपी गिरफ्तार*….. ● *एक लेपटॉप, 11 मोबाईल, नकदी ₹24,870 और लाखों के सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त*…..

रायगढ़-/-पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर लगातार कार्यवाही के बीच कल दिनांक 26.अप्रेल के रात्रि कोतवाली टीआई मनीष नागर एवं हमराह स्टाफ द्वारा इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास एक मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही किया गया । टी.आई. कोतवाली को सूचना मिली थी कि *बीड़पारा में रहने वाला इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू और इमरान खान ऊर्फ बाबू* इंदिरानगर मकान में आई.पी.एल. क्रिकेट के पंजाब व कलकत्ता के मध्य खेले जा रहे क्रिकेट मैच में लोगों से मोबाईल पर सट्टा ले रहे हैं । छापेमारी दौरान एक कमरे में इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू तथा इमरान खान ऊर्फ बाबू लाइव चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट पंजाब व कलकत्ता में लेपटाप व मोबाईल से बात करते हुए सट्टा के हिसाब किताब लिखते मिले । पुलिस टीम द्वारा आरोपी इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू से एक लेपटाप, लाखों का सट्टा का हिसाब किताब लिखा एक कापी, 06 नग मोबाईल तथा सट्टा खेलाने से प्राप्त नगदी रकम 19,500 रूपये, इमरान खान ऊर्फ बाबू से 05 नग मोबाईल तथा सटटा खेलाने से प्राप्त रकम 5370 रूपये जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी 01. इमरान हुसैन ऊर्फ सोनू पिता मुर्तजा हुसैन उम्र 40 वर्ष निवासी बीडपारा थाना कोतवाली रायगढ, 02. इमरान खान ऊर्फ बाबू पिता अरमान खान उम्र 38 वर्ष निवासी बीडपारा थाना कोतवाली रायगढ के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी के हमराह रहे प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, आरक्षक अभय नारायण यादव एवं उत्तम सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close