♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गई इधर पुलिस ने हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त कर 58 को भेज दिया जेल …..पढ़े पूरी खबर

 

● *10 दिनों के अवैध शराब पर चलाये गये अभियान में 1,546 लीटर अवैध शराब जप्त*…

● *आबकारी एक्ट के अजमानती प्रकरणों में 58 व्यक्ति भेजे गये जेल*…

● *दूसरी फेज में संक्रमित हुये जिला पुलिस के जवान वापस लौटे ड्यूटी पर*…

रायगढ़।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध 10 दिनों के चालाये गये विशेष अभियान में *228 प्रकरणों में 232 व्यक्तियों* के विरूद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है, जिसमें *जप्त शराब की मात्रा– 1,546 लीटर* है । इन कार्रवाहियों में आबकारी एक्ट के अजामनतीय धाराओं के तहत की गई कार्यवाही में *58 आरोपियों को जेल* भेजा गया है ।

कोविड-19 की प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर में अब तक कोविड से जिले में जिला पुलिस के 319 पुलिसकर्मी संक्रमित हुये, जिसमें 317 स्वस्थ होकर वापस अपनी ड्यूटी पर हैं, 02 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवाये हैं ।

 

प्रथम लहर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र में धारा 269,270,188 IPC के तहत *103 प्रकरण* दर्ज किये गये हैं, जबकि द्वितीय लहर में अब तक लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 269,270 IPC के *135 प्रकरण* दर्ज किये जा चुके हैं । इसके अलावा जिला पुलिस माह अप्रैल 2021 से दिनांक 09.06.2021 तक *24,252 व्यक्तियों पर बिना मास्क के तहत जुर्माना* कार्रवाई कर शासन के खाते में राशि जमा कराया गया है । सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना मास्क की कार्यवाही जारी रहेगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close