♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोष्टा पारा में हुआ जन चौपाल में बात आई सामने असमाजिक तत्वों से समाज के साथ माता पिता भी परेशान … लोगों ने और इन्होंने कहा जन चौपाल जागरूकता के साथ एक सराहनीय पहल है ….पढ़े खबर

 

रायगढ़।

इन दिनों जिले की पुलिस हर थाना क्षेत्रों में पुलिस जन चौपाल लगा रही है। जिससे पुलिस और जनता की दूरी कम हों और जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे और जो लोग थाने तक नहीं आ पाते उनकी समस्याओं क़ो लोगों के बीच जाकर हल की जा सके।


इसी के तहत रायगढ़ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र के कोष्टा पारा रवि कम्प्यूटर गली चबूतरा के पास वार्ड नंबर 20 में पुलिस जन चौपाल लगाई। पुलिस जन चौपाल में थाना प्रभारी मनीष नागर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनकर रूबरू हुए। मनीष नागर ने बताया कि असामाजिक तत्वों से समाज और माता-पिता भी परेशान है और वह भी चाहते हैं कि वह सुधरे अगर मैं आपकी मदद करने में सहयोग नहीं करता हूं तो आप मेरी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी कर सकते हैं मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोग मेरा सहयोग करें और मेरी कार्यक्षमता को देखें मैं आपको शिकायत का मौका कदापि नहीं दूंगा मोहल्ले वासी वह स्थानीय पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि मोहल्ले में पचरी घाट व दशकर्म घाट के पास असामाजिक तत्वों का का टोली रोजाना प्रतिदिन शाम से रात्रि के मध्य शराब और गांजे का सेवन करते है जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है और उन्होंने साथ ही यह मांग किया की रोजाना गलियों में बाइक के माध्यम से पुलिसकर्मी गस्त करें ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय दिखे जिससे भविष्य में होने वाले घटना को वह अंजाम ना दे सके
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर बीट पुलिस जनचौपाल लगाकर जनता से रूबरू होकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जो समस्या निराकरण होने लायक हो उसका तुरंत ही निराकरण करेंगे।पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास भी करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में सिटी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत पार्षद प्रभात साहू राजा देवांगन सत्यम बहिदार रवि देवांगन नेतराम, निरंजन फरीद लाला चेतन संजू नंदू ठाकुर ओंकार,राम चरण, लक्ष्मी नारायण ,ज्योति गीता, नारायण सिंह ठाकुर संजू देवांगन नट्टू बाबूलाल हित लाल व मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close