♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन, पूरे देश भर से 1000 से ज्यादा सीए भाग लेंगे

दक्षिणापथ, दुर्ग। इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा द्वारा 3 एवं 4 अगस्त को एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसका विषय जीएसटी ऑडिट एवं मूल्यांकन, इंसोलवंसीय बैंकरप्सी कोड, साइबर फोरेंसिक, रेरा कंप्लायंस, बेनामी संपत्ति, कैश क्रेडिट से संबंधित आयकर अधिनियम है।
रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीपी भाटिया, सचिव बजरंग अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी रवि ग्वालानी ने बताया कि यह आयोजन रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा मिलकर करवा रही है। सम्मेलन में उद्बोधन देने पूरे देश भर से विशेषज्ञ आ रहे है। दो दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। साथ ही प्रिंसिपल कमिश्नर जीएसटी विभाग पीके अग्रवाल, चीफ कमिश्नर आयकर विभाग एसएसएसबी रे, विवेक ढांड रेरा एवं डीजीपी डीएम अवस्थी को विभिन्न सत्र में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम निदेशक बंकिम शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक केमिशा सोनी इंदौर एवं सह संयोजक शशिकांत चंद्राकर एवं चारचिल जैन इंदौर रहेंगे।
इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल छाजेड़, जीएसटी एवं आईडीटी समिति के अध्यक्ष सीएल सुनील गोयल, आईबीसी समिति के अध्यक्ष सीए प्रकाश शर्मा एवं सेंट्रल कौंसिल सदस्य व कार्यक्रम संयोजक केमिशा सोनी भी उपस्थित रहेंगे। विशेषज्ञ के तौर पर जीएसटी इनपुट क्रेडिट के लिए सीए सुनील जैन इंदौर, सिक्योरिटीज के मूल्यांकन के लिए सीए अभिषेक मिश्र जयपुर, इंसोलवंसीय प्रोफेशनल सीए धीनल भाई शाह, बेनामी संपत्ति के लिए सीए राजेश संघवी मुम्बई, साइबर फोरेंसिक के लिये राहुल मगन दिल्ली, हेज ऑडिट केलिए सीए जतिन क्रिस्टोफर बैंगलोर, आयकर प्रावधानों के लिए सीए कपिल गोयल दिल्ली एवं रेरा से संबंधित प्रावधानों के लिए रमेश प्रभु मुम्बई को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया एवं जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्यमंत्री जी को आमंत्रित करने बजरंग अग्रवाल, रवि ग्वालानी, दीपक मेघानी, गौरव अग्रवाल, मुकेश मोटवानी, नितिन रुंगटा भिलाई, दीपक जैन भिलाई अमित राय भिलाई आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close