♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हमें स्वाभिमान के लिये कहीं और जाना पड़ेगा तो जाएंगे लेकिन हम चाहते है नगर निगम हमारी मांग को ससम्मान पुरा करे ……..आज रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौक पर ..

आज रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित प्रस्तावित महाराणा प्रताप चौक पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महां सभा युवा द्वारा युग पुरुष प्रातः स्मरणीय विर शिरोमणि हिंदुवा कुल तिलक मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप सिंह जी की जन्म जयंती का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से भारत माता की आरती किया गया साथ ही दोपहर 3:00 सायं 8:00 तक करिब 2500 लोगो को शर्बत ( रशना ) का रश पान कराया गया गौर तलब है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा चौक का नामाकरण एवम् एकाद्मकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु संकल्पित एवम बचन बद्ध है।
राष्ट्रीय संगठन मंत्रि धनविजय सिंह डब्बु जी से हुवी चर्चा मे उन्होंने कहा की लगातार हम महापौर एवम सभापति जी के संपर्क मे हैं हम नही चाहते की किसी जोर, जबरदस्ती हमें प्रतिमा स्थापित करने की स्थिति निर्मित हो इसके लिये यदी नगर निगम से बात नही बनी पुर्व से हम स्थानीय विधायक से भी हम निवेदन कर चुके है अब हमारे पास संबंधित मंत्री या मुख्य मंत्री तक जाने मे समय नही लगेगा रायपुर रायगढ़ मुख्यालय से बेहद नजदिक है। हमे स्वाभिमान के लिये कहीं और जाना पडेगा तो जाएगे लेकिन हम चाहते है नगर निगम हमारी मांग को ससम्मान पुरा करे अन्यथा उक्त बातों को अमल करना पडेगा तो हम तैयार हैं। और सरकार को यदी लगता हो की हम समाजिक रुप से कमजोर है तो मै यह विनम्रता पुर्वक आग्रह करना चाहता हुं हम न सामाजिक रुप से कमजोर हैं नही आर्थिक रुप से कमजोर है हमे चौक का नामकरण कर एकाद्मकद प्रतिमा स्थापित करने का अवसर प्रदान करने की क्रिपा करें।
जिला अध्यक्ष राहुल सिंह जी भी विशाल प्रतिमा स्थापित हो इसपर जोर डालते हुवे शासन से निवेदन किया की हम कब तक फ्लैक्स से निम्रित फोटो पर माल्यार्पण करते रहें गे हम केवल स्थान एवम् नामाकरण की माग कर रहे है हम आर्थिक रुप से सरकार से मदद तो मांग ही नही रहे फिर ऐसे मे क्या परेशानी है पुनः निवेदन करता हु जल्द से जल्द हमे हमारे गौरव महाराणा प्रताप जी के नाम से ये चौक नामांकित करने की क्रिपा करें
उक्त आयोजन में मुख्य रुप से वरिष्ठ समाज सेवी अजय सिंह जी (कालिंदी कुंज) प्रद्युम्न सिंह जी प्रवीण सिंह जी कन्हैया सिंह जी राजकुमार सिंह जी रितीश राज सिंह जी सुधांसु सिंह जी नविन सिंह जी पंकज डि आर सिंह जी एवम संगठन के अन्य समर्थक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close