♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन के लिए कसी कमर इसके लिए ….जिला प्रभारी जिले में बैठक कर ……..कर रहे हैं इस बात की समीक्षा ….पढ़े खबर

 

रायगढ़।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा बिलासपुर संभाग प्रवक्ता शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 30 मई को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौप कर चार स्तरीय आंदोलन की शंखनाद किया गया। आंदोलन का अगला चरण 29 जून को अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में महारैली करने की है। प्रत्येक जिले में आंदोलन शत प्रतिशत सफल हो इसके लिए प्रांतीय निकाय द्वारा प्रत्येक जिले में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रभारी प्रत्येक जिले में बैठक लेकर 29 जून के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन रैली की समीक्षा करेंगे। रायगढ़ एवं रायपुर जिले के प्रभारी साथी कमल वर्मा जी साथ में साथी सतीश मिश्रा जी एवं साथी रामसागर कौशले जी भी रहेंगे ।बलरामपुर एवं जशपुर जिला के प्रभारी साथी ओंकार सिह जी है ।राजनांदगांव जिला के प्रभारी साथी राजेश चटर्जी जी एवं साथ में आनंदमूर्ति झा जी भी रहेंगे। जगदलपुर एवं कोंडागांव जिला के प्रभारी साथी आरके रिछारिया जी साथ में साथी केदार जैन भी रहेंगे। दुर्ग जिला के प्रभारी साथी विजय झा जी साथ में साथी मनीष मिश्रा जी भी रहेंगे ।धमतरी जिला के प्रभारी साथी चंद्रशेखर तिवारी जी है। बलोदा बाजार जिला के प्रभारी साथी बीपी शर्मा साथ में साथी यशवंत वर्मा जी एवं साथी हरि मोहन सिंह भी रहेंगे।

 

सरगुजा एवं महासमुंद जिले के प्रभारी साथी संजय सिंह एवं साथ में श्रीमती रितु परिहार एवं साथी अश्वनी चेलक भी रहेंगे। बिलासपुर जिला के प्रभारी डॉ लक्ष्मण भारती साथ में साथी राकेश शर्मा भी रहेंगे। कांकेर जिला के प्रभारी साथी आरएन ध्रुव साथ में साथी दिलीप झा भी रहेंगे। गरियाबंद जिला के प्रभारी साथी मनीष सिंह ठाकुर साथ में साथी सत्येंद्र देवांगन भी रहेंगे ।मुंगेली एवं कबीरधाम जिला के प्रभारी साथी विश्राम निर्मलकर जी साथ में साथी अजय तिवारी जी भी रहेंगे ।बेमेतरा जिला के प्रभारी साथी मूलचंद शर्मा साथ में साथी पंकज पांडे जी भी रहेंगे। सूरजपुर जिला के प्रभारी कौशलेंद्र पांडे है ।कोरबा जिला के प्रभारी बिंदेश्वर राम रोतिया साथ में डॉक्टर बीपी सोनी जी भी रहेंगे।

नारायणपुर जिला प्रभारी साथी दिनेश रायकवार है ।बलौदा बाजार जिला प्रभारी साथी डीएस भारद्वाज है ।जांजगीर-चांपा जिला प्रभारी भागवत कश्यप साथ में डॉक्टर बीपी सोनी भी रहेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही एवं कोरिया जिला प्रभारी अरुण तिवारी है। सुकमा, बीजापुर जिला प्रभारी साथी गजेंद्र श्रीवास्तव साथ में साथी टार्जन गुप्ता भी रहेंगे। दंतेवाड़ा जिला प्रभारी साथी कैलाश चौहान को नियुक्त किया गया है। नियुक्त जिला प्रभारियों को 20 जून के पूर्व प्रत्येक जिले में बैठक कर आंदोलन की तैयारी किए जाने के जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में बैठक हो रही है रायगढ़ जिले में भी 18 जून को समीक्षा बैठक आयोजित है।

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा प्रमुख प्रवक्ता विजय झा सचिव राजेश चटर्जी कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा संगठन सचिव संजय सिंह बिलासपुर संभाग संयोजक डॉक्टर बीपी सोनी प्रवक्ता शेख कलीमुल्लाह आदि नेताओं ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों से आगामी 29 जून के जिला स्तरीय महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close