♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हड्डी एवं ज्वाइंट व मांस पेशियों की समस्या हैं परेशान तो सरिया व बरमकेला के इन स्थानों पर ले सकते हैं विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श …..डॉ अहर्निश अग्रवाल अस्थि रोग जांच परामर्श के लिये ….हड्डी व इस तरह की समस्याओं सेे हैं ग्रसित तो जरूर मिले

 

 

रायगढ़ के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अहनीॅष अग्रवाल के द्वारा संचालित अस्थि रोग जांच परामर्श शिविर अस्थि (हड्डी) से संबंधित कोई भी परेशानी या अन्य कोई बीमारी से सम्बंधित लक्षण दिखाई दे रहा हो या महसूस हो रहा हो तो उक्त स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह व परामर्श करना चाहिए ।
👉 क्या आप शरीर की हड्डियों व माँस पेशियों की समस्या या बीमारियों से पीड़ित है
👉 घुटने व कूल्हे, कमर का दर्द स्लिप डिस्क वह अन्य जोड़ों के दर्द हड्डियों के किसी प्रकार की बीमारी की जांच व इलाज
👉गठिया संधिवात व अन्य जोड़ों में किसी प्रकार के दर्द से पीड़ित हों
👉हाइड्रोसील हर्निया का उपचार एवं परामर्श स्तन के गांठो का ऑपरेशन हेतु परामर्श
👉सीढ़ी पर चलते फिरते गिर जाना चोट लग जाना एवं हड्डी से संबंधित सामान्य बीमारी
👉घुटने और कंधे के लिगामेंट में चोट खेल के दौरान चोट लग जाना या अन्य किसी प्रकार से चोटिल होने से पुराने दर्द की समस्या

अगर उक्त से सम्बंधित किसी बीमारी समस्या से पीड़ित हैं तो परामर्श हेतु अवश्य सम्पर्क करें …

परामर्श हेतु अग्रिम पंजीयन हेतु —
मोबाइल नंबर **** ************** 👉विष्णु चरण त्रिपाठी 97551- 10519, 👉शमशाद अहमद 7987105126

हेल्थ कैम्प प्रथम बुधवार दिनांक 06 जुलाई 2022 को प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक

सरिया में== डॉ सावित्रि पाली क्लिनिक मेन रोड बाजार के पास सरिया

👉सरिया साई कृपा नर्सिग होम बरमकेला रोड में दोपहर 2 से 3 बजे तक

 

बरमकेला में समय 3 से 5 तक डॉ राजेश पटेल केे क्लिनिक मेन रोड बरमकेला में परामर्श दिया जाऐगा —

 

अस्पताल का पता –
👉 रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल, कार्मेल स्कूल के सामने आसाराम इलेक्ट्रिकल के बगल में लक्ष्मीपुर रोड रायगढ़ मोबाइल नंबर 93299 27101, 93299 27102,
7411185 808, तथा लैब मो. 9329927105

अस्पताल में उपलब्ध सेवाएं —
पैथोलॉजी लैब में खून व पेशाब से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच पर 25 प्रतिशत की छूट, खून पेशाब से सम्बंधित जांच के लिए 93 299 27105 पर संपर्क किया जा सकता है।
👉 हाइड्रोसिल ऑपरेशन पैकेज- 7 हजार रु मात्र

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close