♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शेख कलीमुल्लाह छ.ग. राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ के नए प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित …..आर एल गुप्ता कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष बने …..सभी जिला शाखा अध्यक्षों से प्रांत अध्यक्ष पद के लिए विचार …सदन में घोषणा का करतल ध्वनि कर स्वागत किया गया

 

रायपुर.

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ की प्रांतीय बैठक दिनांक 03 07 2022 को रायपुर में संपन्न हुई. बैठक में नया प्रांत अध्यक्ष निर्वाचन के लिए अजय तिवारी निर्वाचन अधिकारी, आलोक जाधव सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला शाखा अध्यक्षों से प्रांत अध्यक्ष पद के लिए विचार आमंत्रित किए गए. सदन में उपस्थित सभी जिलों से शेख कलीमुल्लाह को नए प्रांत अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया. सब के विचार जानने के बाद निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी द्वारा शेख कलीमुल्लाह को नया प्रांत अध्यक्ष तथा आर एल गुप्ता को कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की घोषणा की गई. सदन में घोषणा का करतल ध्वनि कर स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने सदन को आश्वस्त किया कि वे कृषि विकास अधिकारी संवर्ग की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष आर एल गुप्ता द्वारा पदोन्नति पश्चात एक वेतन वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों से सदन को अवगत कराया.


बैठक के दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की निवृत्त मान प्रांत अध्यक्ष साथी विजय कुमार झा एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के निवृत्तमान प्रांत अध्यक्ष साथी एम पी आड़े जी को संगठन को सशक्त बनाने के प्रयासों एवं कर्मचारी हितों के लिए किए गए कार्यो के लिए शाल ,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष अजय तिवारी को पुष्पगुच्छ शाल भेंट करके नई जिम्मेदारी के लिए सम्मानित कर बधाई दिया गया. बैठक के अंत में अजय तिवारी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ के नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के द्वारा आगामी 25 से 29 जुलाई तक काम बंद कलम में हड़ताल के परिपेक्ष में जानकारी देकर हड़ताल में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने का किया गया. प्रांतीय बैठक में अजय तिवारी प्रांत अध्यक्ष आलोक जाधव प्रांतीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, ओपी अवस्थी कार्यवाहक अध्यक्ष, विजय लहरें महामंत्री छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ एवं श्रीमती पूजा उसेंडी, मोहन कश्यप, ( सुकमा)संजय मंडावी, किशन नेताम, परीक्षित मंडावी (बीजापुर)

मदन शार्दूल, जीतेंद्र शार्दूल ,(दंतेवाड़ा)शारदा कश्यप, बालमति बघेल,रूखमणी कटटम (जगदलपुर)
प्रमिला नाग, गंगेश भोयर (नारायणपुर)मीना नेताम, के. के नेताम, हेमलाल पदमाकर,मोहर सोरी ,गणेश उइके ( कोंडागांव) जी. एस.सोरी, आर.पी मंडावी ,अनिल दीवान (कांकेर)ललन धुरवे (बेमेतरा)एल. एस जमरे, एच. एस वासकेल, आर . एस. ध्रुव(कवर्धा)मुकेश प्रधान,के एल कोठारी (राजनांदगाव)एन .पी आहिरवार धमधा, माला माधुरी (दुर्ग)बी आर ठाकुर,सी एल ठाकुर (बालोद)रमतू नेताम, के एस नरेटी, आर .आर साहू, एम .आर डहरे, वतन जाधव, प्रेमवती सिन्हा, (धमतरी)कोमल ध्रुव, रूखमणी नेताम(गरियाबंद)आर एल गुप्ता, जी .पी वर्मा ,मनोहर नेताम, कपिल गंगेश, (रायपुर) , आर. के ध्रुव एल एन दीवान, (बलौदाबाजार) एन पी सिदार, दुबराज सिंह राठिया, सावन साय एक्का ( रायगढ़) सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल हुए. प्रांतीय बैठक को लेकर कृषि विकास अधिकारियों में बेहद उत्साह था सुकमा से रायगढ़ तक कृषि विकास अधिकारियों ने बैठक में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया.

आए हुए अतिथियों एवं कृषि विकास अधिकारियों का रामतु नेताम द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया . आगामी 25 से 29 जुलाई के काम बंद कलम बंद हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी कर, हड़ताल को सफल बनाने के आह्वान के साथ प्रांतीय बैठक समाप्त हुआ.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close