♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़ी खबर::लिफ्ट मांगी फिर गाड़ी मालिक कोजमकर पीटा..और लूटा…फिर हवालात की सैर…मामला कोरिया का…

अनूप बड़ेरिया

पहले गाड़ी मालिक को रोककर उससे लिफ्ट मांगी फिर लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर उसके पास रखी रख दी रकम को लूट लिया। कोरिया पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी पीड़ित ओमप्रकाश निवासी नगर, बाजार पारा दिनांक 14.07.22 को पुलिस चौकी नागपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह पिकअप वाहन चलाता है दिनांक 13.07 22 को पिकअप वाहन की सर्विसिंग करा कर चलाते हुए रात्रि करीब 10:30 बजे मनेंद्रगढ़ से बरबसपुर आया, तो वहां विश्वनाथ एवं लखन निवासी उजियारपुर के मिले जो उजियारपुर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगे। जिन्हें गाड़ी में बैठाने पर विश्वनाथ चेरवा गाड़ी की चाबी खुद लेकर गाड़ी चलाने लगा तथा पिकअप वाहन को लेकर आगे जाकर स्कूल ग्राउंड में घुसा दिया। पीड़ित द्वारा मना करने पर गाड़ी रोक दिया तथा दोनों ने कहा कि जितना भी पैसा रखे हो निकाल दो जिन्हें पैसा देने से मना करने पर दोनों मिलकर इसे मां बहन की बुरी-बुरी गाली देकर हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट किए तथा गले में गमछा फंसा कर जमीन में पटक दिये पास में रखा हुआ ₹4000 नगद लूट लिये एवं पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए कि दिनांक 14 .07.22 को सुबह एक अन्य के साथ विश्वनाथ के घर तरफ अपने मोटरसाइकिल से लूट का पैसा वापस मांगने जाने लगा तो रास्ते में विश्वनाथ मिला लूटा हुआ पैसा वापस मांगने पर विश्वनाथ हाथ में डंडा लेकर इसकी और दौड़ा यह मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया तो विश्वनाथ चेरवा इसकी मोटरसाइकिल को डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल ने एक टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने हेतु भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी गणों को पतासाजी कर पकड़ा गया जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर प्रार्थी से लूटा गया रकम ₹2000 नगद घटना में प्रयुक्त गमछा एवं लकड़ी का डंडा बरामद कर जप्त किया गया आरोपी विश्वनाथ पिता शिबलु उम्र 24 वर्ष एवं लखन केवट पिता भगवान केवट उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी उजियारपुर थाना पोड़ी को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चौकी प्रभारी नागपुर सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक रामरूप सिंह, आरक्षक दिनेश यादव, रोशन एकका शहबाज आदि सक्रिय रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close