♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

300 से अधिक केंद्रों में मुफ्त में लगेगा कोविड टीके का बूस्टर डोज* 18-59 आयुवर्ग के 10.50 लाख लोगों लगना है बूस्टर डोज* दूसरे डोज के 6 महीने पूर्ण होने पर लगेगा बूस्टर डोज : सीएमएचओ डॉ. केसरी*

रायगढ़ 14 जुलाई 2022, सरकार ने कोरोना वायरस की प्रिकाशन (बूस्टर )डोज को 18+ आयुवर्ग वालों को मुफ्त में देने की घोषणा की है और अब यह सुविधा जिले में भी लागू होने जा रही है। विदित हो कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इस बीच सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। मुफ्त बूस्टर डोज की व्यवस्था 15 जुलाई से 30 सितंबर तक ही की गई है।

एक समय जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी लेकिन 13 जुलाई तक जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या 67 तक पहुंच गई है। ऐसे में बूस्टर डोज काफी प्रभावी होगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगाया जाएगा। 15 जुलाई के लिए जिले में 300 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। रायगढ़ शहरी क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा, इंदिरानगर और गांधीनगर(कांशीराम चौक) में बूस्टर डोज लगेगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार ने बताया: “बुधवार को 18 से 59 साल आयुवर्ग के लोगों को मुफ्त में कोविड टीके का प्रिकाशन डोज लगाने की घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गयी है और गुरुवार को इस संदर्भ में हमें स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विस्तृत जानकारी मिली है। टीके के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश मिले हैं। आगामी 75 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग 18-59 आयुवर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज मुफ्त में लगाएगा।“

कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18-59 आयुवर्ग में 10.42 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था लेकिन 10.84 लाख लोगों ने पहला डोज लगवाया। दिसंबर 2021 में ही शत प्रतिशत डोनों डोज के लक्ष्य को रायगढ़ जिले ने पूरा कर लिया था। अब प्रीकॉशन डोज मुफ्त हो जाने से लोगों में टीकाकरण के लिए रूझान बढेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया: “जिले में 10.50 लाख लोगों को अभी भी प्रिकाशन डोज लगना बाकी है। इनमें 4,314 हेल्थ केयर वर्कर्स, 8,274 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18-59 आयुवर्ग के 9 लाख एवं 60 साल से अधिक 1.37 लाख लोग शामिल है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार से प्रीकाशन डोज लगेगा। जिन लोगों ने अभी तक प्रीकाशन डोज नहीं लगवाया है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर निशुल्क कोविड टीके का प्रीकाशन डोज लगवा सकते हैं।“

नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रो में लगवाएं प्रिकाशन डोज : सीएमएचओ*

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस एन केसरी ने बताया: “भारत सरकार स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली तथा संचानालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार भारत के स्वतंत्रता के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर  18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का जिनका कोविड 19 टीके का दूसरे डोज लगे हुए छह माह की अवधि हो चुकी है ऐसे समस्त व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगेगा। जिले में 15 जुलाई से ही  यह टीकाकरण शुरू हो रहा है जिसके लिये टीकाकरण केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लोगों से अपील है कि वे अपने नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्रों, चिन्हित टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर अपना कोविड 19 का प्रीकॉशन डोज (बूस्टर डोज) का टीकाकरण करवा कर स्वयं, अपने परिवार को एवं समाज को कोविड 19 संक्रमण से प्रतिरक्षित करें।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close