♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आदिवासी समाज ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से सरपंच का चुनाव कराने पर रोक लगाने की मांग रखी…कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

अमरजीत सिंह

सर्व आदिवासी समाज कोरिया ने छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम अनुसूचित क्षेत्रों में सरपंच पद हेतु अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पूर्व विधायक समाज के अध्यक्ष गुलाब सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह अध्यक्ष महिला प्रभाग सौभाग्यवती सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठा हो कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में विषयांतर्गत कोरिया जिला समेत सरगुजा बस्तर संभाग और छत्तीसगढ़ के कई ब्लॉक जिलों को आदिवासी बाहुल्य होने के कारण संविधान के भाग 10 के अनुच्छेद 244 के अनुसार पांचवी अनुसूची क्षेत्र घोषित किया गया है।जिस में जनजातियों का प्रदर्शन नियंत्रण की बात कही गई है। संविधान के भाग 9 अनुच्छेद 243 के अनुसार पांचवी अनुसूची क्षेत्र में पंचायतों का चुनाव कराये जाने का प्रावधान लागू नहीं होता है। किंतु अनुच्छेद 243 के अनुसार संसद द्वारा इस क्षेत्र में पंचायती राज अनुबंध अधिनियम 1996 पेसा एक्ट पारित किया गया है।इस प्रावधान के अनुसार ग्रामसभा स्वतंत्र इकाई है। जिसे पूर्णतः स्वशासन व नियंत्रण की शक्ति प्राप्त है।संविधान के क्षेत्र में राज्य सरकार को कोई अध्यादेश, आदेश, उपविधि, नियम विनिमय,अधिसूचना संशोधन लागू करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं है।इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा पांचवी अनुसूची क्षेत्र में अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली लाकर आदिवासियों के मौलिक अधिकारों पर हस्तक्षेप किया जा रहा है। जिससे आदिवासियों की परंपराओं रूढ़ियों संस्कृति व पहचान प्रभावित हो रही है।           अप्रत्यक्ष चुनाव होने पर जनता  स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों के अनुरूप सरपंच चुनने के अधिकार का पूर्णता हनन हो रहा है।अप्रत्यक्ष चुनाव होने पर पूंजीपति संपन्न को ही सरपंच चुना जाएगा।जिससे कि भ्रष्टाचारी का आलम बढ़ने तथा गांव की एकता खंडित होने की संभावना बढ़ेगी।जिससे कि वाद विवाद भी होने का डर बना रहेगा।सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों पर सदस्यों के द्वारा अप्रत्यक्ष सरपंच चुनाव प्रक्रिया को प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया मैं यथावत जारी रखने की मांग के अनुरूप ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के  उपाध्यक्ष गणपत प्रसाद,रविंद्र सिंह,महासचिव परमेश्वर सिंह मरकाम,सचिव शरण सिंह,सह सचिव विपिन पैकरा,कोषाध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर,प्रवक्ता जनक सिंह उईके,सह प्रवक्ता चंद्रिका पैकरा,विधिक सलाहकार सूर्य प्रताप सिंह समेत समाज के सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close