♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने मनाई शहीदे-आजम भगत सिंह की जयंती, देश व समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले 20 विशिष्टजनों का किया गया सम्मान ….शहीद चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजली

रायगढ़। रायगढ़ दृष्टि, केके फिल्म्स व शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शहीदे-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहीद चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी शहादत को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश व समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान व विशिष्ट उपलब्धि पर 20 विशिष्टजनों का सम्मान किया गया।


शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह की जयंती व पुण्यतिथि हर साल मनाई जाती है। इसी कड़ी में शहीदे-आजम की जयंती मनाई गई। शहीद चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर संस्था के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। देश की आजादी में उनके योगदान व बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर देश व समाजसेवा के क्षेत्र में लगे लोगों को सम्मान पत्र व श्रीफल से सम्मानित भी किया गया। इनमें शहर के समाजसेवी, कलाकार व पुलिस जवान शामिल थे।

आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर अग्रवाल, गुरुविंदर सिंह घई, कृष्णकुमार केशरवानी, पर्यटन विभाग से आभिका तिवारी, पुलिस विभाग से नरेंद्र कुमार भारद्वाज, लखेश्वर पुरसेठ, कवियित्री अनुराधा शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मीनाक्षी मेहर शामिल हैं। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र मेें जीआर देवांगन के सााथ राघवेंद्र सिंह, सरिता चौहान, योगिता शुक्ला, संगीता पूजा तिवारी, अजय शर्मा, शंकर सुमन, संगीता जैन, संजुकता देवानंद, अंनु गजबिया, अंजु लता शव,विरेन्द्र वैष्णव, घनश्याम गर्ग आदि को भी सम्मान-पत्र व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close