
बड़ी खबर::आया नया मोड़::पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के कथित विवादित बयान के बाद आया ओरिजनल वीडियो…जिसमे साफ सुना जा सकता है…देखें और सुने वीडियो
अनूप बड़ेरिया
भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के कथित विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने के बाद जहां शहर की राजनीति गरमा गई, वहीं पूर्व मंत्री को प्रेसवार्ता कर सफाई देनी पड़ी की उन्होंने कोई अपशब्द स्थानीय विधायक को नही कहे बल्कि-“खाली” विधायक बन गई है कहा था…इसके बाद कांग्रेस ने आज रैली निकाल पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का पुतला दहन किया, वहीं आमसभा भी आयोजित की। इसके बाद शाम को सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुपों में एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसे ओरिजन बताया जा रहा है। जिसमे भैयालाल राजवाड़े “खाली” कहते नजर आ रहें हैं। अब भाजपाइयों का कहना है पहले उनका वीडियो एडिट कर डाला गया है। जिस पर वह थाने में FIR दर्ज कराएंगे।