
गजब के कलेक्टर साहब…रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन व सभी भुगतान के आदेश..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कलेक्टर विनय लंगेह ने गजब की अभिनव पहल करते हुए मानवीय संवेदना दिखाते हुए शासकीय सेवक के रिटायरमेंट के साथ ही पेंशन भुगतान सहित सभी स्वत्वों के आदेश सौंपे – नववर्ष पर शुरू हुई नई पहल का निर्वहन करते हुए विजय कुमार, सहायक ग्रेड- 2 जल संसाधन विभाग के 31 जनवरी, 2023 को सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ/जी.पी.ओ) समूह बीमा, सामान्य भविष्य निधि, अवकाश नगदीकरण सहित सेवा निवृत्ति पर दिये जाने वाले सभी स्वत्वों के भुगतान आदेश देते हुए शाल-श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इसके पहले रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को अपने पैसों के लिए अपने ही दफ्तर के चक्कर सालों लगाने पड़ते थे। कलेक्टर की इस अभिनव पहल पर शासकीय कर्मचारियों ने सराहना की है।