
भू-माफियाओं द्वारा सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर निजी आदमी की जमीन बेचने का प्रयास::भू स्वामी ने जारी की आम सूचना..
अनूप बड़ेरिया
आम सूचना
कोरिया जिले के बैकुंठपुर तहसील के ग्राम खरवत स्थित भूमि खसरा नं० 2102 जो कि सुरेश चन्द्र बड़ेरिया, दिनेश चन्द्र बड़ेरिया (बड़ेरिया मेडीकल स्टोर्स) के स्वामित्व की भूमि है । जिसे की भू-माफियाओं द्वारा सरकारी दस्तावेज में कांट-छांट एवं हेरा-फेरी कर बेचने का अवैध प्रयास किया जा रहा है, इसकी जांच भी जिला प्रसाशन द्वारा करायी जा रही है। हमारा उक्त भू-खण्ड व्ययवर्तित (Diverted land) है ।
अतः यह सूचित किया जाता है कि कोई व्यक्ति उक्त भूमि को क्रय न करें अन्यथा सारी जवाबदारी क्रेता की होगी और यह माना जायेगा की क्रेता भी षडयंत्र में शामिल हैं ।
भूमिस्वामी
सुरेश चन्द्र बड़ेरिया
दिनेश चन्द्र बड़ेरिया
मो0नं0 9425255110