
विश्व बंधुत्व के प्रणेता फादर वर्गीस एलेनगाडेन नहीं रहे …. ह्रदय गति रुक जाने से इंदौर के एक अस्पताल में लिया अंतिम सांस ….कार्मेल और शालिनी स्कूल में छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के लिए कर चुके हैं कार्यशाला ….प्रबंधन ने उनके निधन पर जताया गहरा शोक
रायगढ़ ।
फादर वर्गीस एलेनगाडेन, संस्थापक और डायरेक्टर,विश्व बंधुत्व आंदोलन (Universal Solidarity Movement ) के प्रणेता नहीं रहे। ह्रदय गति रुक जाने से आज उनका निधन हो गया। फादर वर्गीस अपने पूरे जीवन सामाजिक सौहाद्र, धार्मिक एकता और राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण के साथ साथ देश और समाज के भावी पीढ़ी में नैतिकता, व्यावहारिकता, संवेदनशीलता और उच्च सामाजिक, राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के लिए सतत प्रयासरत रहे । वे हमेशा एक स्वच्छ, आपसी सहयोग, प्रेम और प्रगतिशील समाज और देश की कल्पना को साकार करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया । उनके निधन से देश और समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।
फादर वर्गीस का आज इंदौर के एक अस्पताल में अचानक हृदय गति रुक जाने से ईश्वर के बुलावे पर उनके सानिग्ध में चले गए । फादर वर्गीस का अंतिम संस्कार 28 मार्च को इंदौर में होगा । उनके निधन से रायगढ़ में उनके चाहने मानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके जानने वाले कहते हैं कि हम सभी जो किसी भी तरह से फादर से परिचित थे । उनसे स्नेह करते रहे हैं और आगे भी हमेशा स्नेह करते रहेंगे । वे हमारे बीच भौतिक रूप में नहीं होते हुए भी अपने पवित्र और उच्च मानक आदर्श और शिक्षा के द्वारा अपनी सूक्ष्म उपस्थिति का आभास बनाए रखेंगे और सतत हमारा मार्गदर्शन करते रहेगें । फादर वर्गीस मानव सेवा और एकता के लिए विश्व विख्यात रहे हैं उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है उन्होंने अपने पूरे जीवन काल आपसी एकता भाईचारे को लेकर काम किया है।
फादर वर्गीस स्थानीय कार्मेल स्कूल और शालिनी स्कूल में विद्यार्थियों, शिक्षकों, और अभिभावकों के लिए कई कार्यशाला आयोजित कर चुके हैं । इनके द्वारा आयोजित कई सेमिनार जैसे नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय एकता और विश्व बंधुत्व के लिए आयोजित सेमिनार में रायगढ़ के हजारों बच्चे शामिल होकर लाभान्वित हो चुके हैं । फादर वर्गीस के निधन से कार्मेल स्कूल शालिनी स्कूल प्रबंधन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।