
राहुल गांधी आम आदमी के पक्ष में आवाज उठाने से घबराई मोदी सरकार …..उनकी आवाज कुचलने संसद की सदस्यता खत्म किया ….अडानी मोदी के रिश्तों को दिखाया आईना ….तो बुरा मान गए…कांग्रेस अल्प संख्यक ने इस तरह किया प्रदर्शन ….गांधी प्रतिमा स्थल पर किया इस तरह प्रदर्शन
रायगढ़
कांग्रेस अल्प संख्यक द्वारा आज गांधी प्रतिमा स्थल पर राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। अल्प संख्यक विभाग द्वारा राहुल गांधी को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार उनकी आवाज को कुचलने के प्रयास के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राहुल गांधी के द्वारा जिस तरह से जमीन से जुड़कर आम आदमी हक के लिए आवाज उठा रहे हैं तब ऐसी स्थिति में उनकी आवाज को बारंबार कुचलने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेसी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उधर दिल्ली में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है देश भर में राहुल गांधी के समर्थन में आवाज उठ रही है। आज इसी कड़ी में कांग्रेस अल्प संख्यक द्वारा पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर अपने नेता राहुल गांधी के पक्ष में आवाज उठाया और केंद्र सरकार की कारपोरेट परस्त नीति के खीलाफ आवाज बुलंद किया।
सांसद में आम आदमी के हक की आवाज बनकर जब राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को उसकी गलत नीतियों मोदी और अडानी के रिश्तो को लेकर के आइना दिखाया तब उनकी आवाज को दबाने के लिए उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया गया जिसके विरोध में आज रायगढ़ जिला अल्पसंख्यक विभाग की टीम ने गांधी प्रतिमा जाकर इस षड्यंत्र के विरोध में सत्याग्रह आंदोलन किया इस कार्यक्रम में विभाग के उपाध्यक्ष राज अमीन मोहम्मद इस्माइल ,मोहम्मद हसन ,मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद शादाब, वसीम अकरम,आदिल खान मोहम्मद अतीक साबरी ,साहिल खान हरिओम सिंह, एवं मीडिया प्रभारी शेख अतहर हुसैन शामिल रहे