
“कका कबड्डी” प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ.. राज्य सभा सांसद फूलो देवी..MLA विनय जायसवाल के..
महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम
अनूप बड़ेरिया
चिरमिरी// शहरी क्षेत्रों के तर्ज पर अब ग्रामीण अंचल में उभरते खिलाड़ियों को उनके खेल के प्रति बढ़ी रूचि और जिज्ञासा को देख मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल के सौजन्य से एक बड़ी राशि की प्रतियोगिता का आगाज बीते सोमवार को किया गया । जिसकी विजेता टीम को नगद 1 लाख रुपए तो उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए ने नवाजने की बात कही गई । जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य की राज्य सभा सांसद और प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के करकमलों से हुआ । इस कार्यक्रम के शुभ आरंभ के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ.विनय जायसवाल,नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल, सभापति गायत्री बिरहा, एमसीबी जिला अध्यक्ष महिला नीता डे, जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया कलावती मरकाम, ब्लाक अध्यक्ष चिरमिरी सुभाष कश्यप, मनोज साहू,प्रेम लाल,गुरुदेव पाण्डेय उपस्थित रहे।
जानकारी अनुसार विधानसभा स्तरीय काका कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व एक माह किया जाएगा । जिसमें आयोजन मंडल द्वारा पूरी प्रतियोगिता को दो भागों में रखा है जिसमें एक भाग पर युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और खेल को दिखाएंगे वही दूसरे भाग में ग्रामीण अंचल की महिला कबड्डी खिलाड़ियों का भी खेल देखने को मिलेगा । बहरहाल बीते तीन वर्षो से हो रहे इस आयोजन को इस वर्ष और भी भव्य रूप देते हुए हर एक खिलाड़ी के मात खाते ही आतिशबाजी का रंगारंग करिश्मा देने के लिए पूरी तरह चाक चौबंध व्यवस्था की गई है।