♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

झीरम के शहीदों की याद में कार्यक्रम युवा कांग्रेस का कार्यक्रम रहा यादगार……..जिला कांग्रेस कार्यालय सहित शांति बगिया में आयोजन ….युवा कांग्रेस का ऑडिटोरियम में छायाचित्र और डॉक्यूमेंट्री ने मोहा मन … यादें हुई ताजा ….युवा कांग्रेस के कार्यक्रम की सराहना …

 

रायगढ़ । 25 मई का दिन प्रदेशवासियों के जहन में हमेशा जीवित रहने वाली घटना है। इस घटना में प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज मारे गए थे। नक्सली हमले के इतिहास की बड़ी घटनाओं में इतिहास में दर्ज होने वाली घटना के रूप में हमेशा याद किए जाने वाली रहेगी। जिसमे प्रदेश के कई दिग्गज में एक ऐसे नेता जो रायगढ़ के खरसिया विधान सभा के नंदेली के लाल स्व नंदकुमार पटेल और नंदेली के लाडले दिनेश पटेल की भी शहादत हुई थी। यह शहादत इतिहास के पन्नो में लिखी जाने वाली इबारत है। जिसकी आज जांच और इसकी रिपोर्ट आज भी गूढ़ रहस्य बनी हुई है कि आखिर इस पूरी घटना के पीछे का राजनीतिक षड्यंत्र है या मात्र नक्सली वारदात। हालाकि आम जनता के दिलो दिमाग में तो यह एक बड़ी राजनीतिक षड्यंत्र के अलावा कुछ और नहीं है बस इतना है की इसे नक्सलियों से जोड़ दिया गया। कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं के जाने का दर्द आज भी पार्टी और क्षेत्र की जनता महसूस करती है। यही वजह है की आज प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में झीरम कांड में शहीदों को याद किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआइ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने अपने तरीके से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।


हर साल की भांति इस साल भी नंदेली स्थित शांति बगिया में तमाम राजनीतिक गैर राजनीतिक गणमान्य लोगों ग्रामीणों के द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल और स्व दिनेश पटेल को क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।


देर शाम युवा कांग्रेस द्वारा जिले व प्रदेश के कद्दावर नेता शहीद नंदकुमार पटेल और स्व दिनेश पटेल की याद में ऑडिटोरियम में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे स्व नंद कुमार पटेल से जुड़ी यादें लोगों के दिलोदिमाग में ताजा हो गई। छायाचित्र प्रदर्शनी में शहीद नंदकुमार पटेल से जुड़ी ऐसी तस्वीरें में प्रदर्शन में लगाई गई थी जो अब तक आम लोगों से दूर थी इस तरह की तस्वीरें देखकर उमेश पटेल भी भावुक हो गए। लोगों में आशीष जायसवाल के इस प्रयास की न सिर्फ तारीफ करते नहीं थके बल्कि उनकी खूब सराहना भी की गई।

इसके साथ डॉक्यूमेंट्री दिखा कर कार्यक्रम में शामिल हुए तमाम कांग्रेसी भावविभोर हुए बिना नहीं रह सके। नंद कुमार पटेल पर डॉक्यूमेंट्री कांग्रेसियों को भा गई और इसकी सराहना करते दिखे। इस पूरे कार्यक्रम में जिले और आसपास के तमाम कांग्रेसी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इतना ही नहीं नंद कुमार पटेल की याद में एक शाम शहीदों के नाम पर आयोजित संगीत कार्यक्रम ने लोगों को आकर्षित किया और युवा नेता आशीष जयसवाल की मेहनत की प्रशंसा किया। ऑडिटोरियम में आयोजित स्व नंदकुमार पटेल से जुड़ी यादें लोगों को खूब भाई। और नंदकुमार पटेल से उस समय जुड़े कांग्रेसी नेताओं को भी खूब भाया। युवा कांग्रेस का यह सफल आयोजन रहा।

इस कार्यक्रम को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल और उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई थी। कार्यक्रम के बाद आज शहर में इसकी चर्चाओं का भी दौर चला। इस कार्यक्रम के बाद से युवा नेता आशीष जायसवाल ने खूब सुर्खियां बटोरी। इस पूरे सफल कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस की मेहनत भी स्पष्ट दिखाई देती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close