बड़ी ब्रेकिंग::कोरिया का रिश्वतखोर फ़ूड ऑफिसर सस्पेंड…वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर की कार्रवाही..देखें वीडियो
August 4, 2023
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में कलेक्टर विनय लंगेह की प्रशासनिक कसावट की वजह से रिश्वतखोर अफ़सरों के एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं। तहसीलदार व पटवारियों के बाद अब रिश्वत लेते हुए कोरिया जिले के फूड ऑफिसर के वीडियो वायरल होने के बाद महज चंद घंटों के भीतर ही कलेक्टर ने मामले की जांच करा कर कोरिया जिले के फूड ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है।
कलेक्टर कोरिया के आदेश के अनुसार व्ही. एन. शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी एवं प्रभारी खाद्य जिला कोरिया के संबंध में सोसल मीडिया पर जारी विडियो के अवलोकन एवं श्रवण से पेट्रोल पम्प संचालक को परेशान कर धनराशि लिये जाने के तथ्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया है। श्री शुक्ला का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचारण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर कदारचरण की श्रेणी में आता है। श्री शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी, जिला कोरिया को उपरोक्तानुसार कृत्य के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में श्री शुक्ला का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व बैकुण्ठपुर नियत किया जाता है तथा उक्त अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे