
टर्मिनल की घोषणा कर रायगढ़ का अधिकार वापस करें प्रधानमंत्री – ….रायगढ़ वासियों का है यह अधिकार शेख कलीमुल्लाह
रायगढ़. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का रायगढ़ आगमन अत्यंत हर्ष का विषय है. उनके आगमन और किए जाने वाले घोषणा को लेकर जन सामान्य में कौतूहल बना हुआ है. ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ उनके आगमन का स्वागत करता है और रायगढ़ की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए घोषणा की अपेक्षा करता है. आदिवासी बाहुल्य एवं औद्योगिक केंद्र होने के नाते रायगढ़ में टर्मिनल की घोषणा तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार द्वारा 14 सितंबर 1998 की गई तथा 5 करोड रुपए भी स्वीकृत किए गए लेकिन 25 साल बाद भी इस घोषणा पर अमल नहीं किया गया. इस मांग हेतु ट्रेड यूनियन काउंसिल द्वारा लगातार पत्र व्यवहार किया जाता रहा है. ट्रेड यूनियन काउंसिल उम्मीद करता है कि रायगढ़ वासियो की बहु प्रतीक्षित मांग पर प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे. बेतरतिब औद्योगीकरण से रायगढ़ की गणना विश्व की प्रदूषित शहरों में होती है. प्रदूषण के कारण यहां के आम नागरिक विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त है ट्रेड यूनियन काउंसिल उम्मीद करता है कि पर्यावरण संरक्षण के बारे में कोई ठोस घोषणा प्रधानमंत्री करेंगे. रायगढ़ सारंगढ़ जिला अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है लेकिन यहाँ स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. कहने के लिए मेडिकल कॉलेज है लेकिन सीटी स्कैन की भी सुविधा वहां उपलब्ध नहीं है. प्रधानमंत्री जी से रायगढ़ में एम्स की घोषणा की अपेक्षा की जाती है ताकि रायगढ़ जिले के वंचित तबको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. पुरानी पेंशन कर्मचारियों का स्वाभाविक हक है एनडीए सरकार द्वारा पुरानी पेशन बंद कर नई पेंशन योजना लागू की गई है. नई पेंशन योजना कर्मचारी हित में नहीं है. कर्मचारियों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से छत्तीसगढ़ रायगढ़ की पावन धरा से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की भी अपेक्षा की जाती है. रायगढ़ ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला, साथी प्रवीण तम्बोली, साथी अगसतुस एक्का,, साथी प्रमोद शराफ साथी रविंद्र चौबे, साथी रवि पांडे साथी तापस राय साथी रवि गुप्ता साथी विष्णु यादव साथी संजीव सेठी साथी एल बी एस जाटवर कामरेड अनीता नायक कामरेड काजल विश्वास ने प्रधानमंत्री मोदी से उपरोक्त मांगों की घोषणा किए जाने की अपेक्षा की है.