♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गुलाब कमरों की मेहनत रही सार्थक..कोरिया का सीतामढ़ी हरचौका पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा..मुख्य सचिव आर.पी.मण्डल ने किया स्थल निरीक्षण…पर्यटकों के ठहरने..सौंदर्यीकरण..टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर..मवई नदी के किनारे कॉटेज..

 मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ जिले के विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत सीतामढ़ी हरचौका का दौरा किया। छत्तीसगढ़ में राम वनगमन मार्ग के तहत चिन्हांकित सीतामढ़ी हरचौका में स्थित शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
मान्यता है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान चित्रकूट से होते हुए हरचौका से ही छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था, जहां उन्होंने कुछ समय व्यतीत किया। श्री मण्डल ने इस धार्मिक स्थल तक लोगों के आसानी से पहुंच सहित उनके ठहरने, धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण, मंदिर के उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, विद्युत व्यवस्था आदि विकसित करने की कार्य-योजना जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राम सरपंच से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने प्रवेश द्वार एवं पाथवे के निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाये जाने की भी बात कही। श्री मंडल ने कहा कि मंदिर के उन्नयन के साथ ही आसपास के क्षेत्र को पुरातन स्वरूप देते हुए विकसित किया जाए। मंदिर के नजदीक बहने वाली मवई नदी के किनारे सीढ़ियां एवं घाट बनाने और कॉटेज सुविधा विकसित करने कहा है। श्री मण्डल ने कहा कि राम वन गमन पथ के चिन्हित स्थलों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान प्रधान मुख्य वन सरंक्षक राकेश चतुर्वेदी, पर्यटन सचिव पी अंबलगन, कलेक्टर  डोमन सिंह, एसपी चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने हरचौका स्थित शिव मंदिर में दर्शन किये एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की एवं उनके भी सुझाव लिए।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम गमन पथ को पर्यटन की दृष्टि से विकास करने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है। इनमें प्रथम चरण में कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका सहित 9 केंद्र शामिल हैं। इनके विकास का मुख्य उद्देश्य लोगों को राम वन गमन मार्ग एवं स्थलों से परिचित कराना है। इन स्थलों पर पहुंच मार्ग का उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, बिजली आदि का विकास किया जायेगा। उन्होंने मन्दिर परिसर से सटी मवई नदी का भी निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर और मवई नदी को मिलाकर खूबसूरत पर्यटन केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close