♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद पहुंचे रायगढ़…. श्रमिकों को लेकर कही ये बात ….एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं मानता हूं …. कई खामियां है जिसे सुधारने की जरूरत और ये भी माना कि …..पढ़े पूरी खबर

 

रायगढ़ ।

छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद का रायगढ़ आगमन हुआ अपने 2 दिनों के प्रवास में वे विभिन्न स्थानों का भ्रमण किए। अधिकारियों व श्रम विभाग के साथ बैठक किया व श्रमिकों के अधिकार व योजनाओं के लाभ को लेकर के विस्तार से जानकारी ली। संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक किया। राज्य में संचालित कारखानों संस्थानों में श्रमिकों की कार्य समय अवकाश वेतन स्वास्थ्य सुविधाएं आदि को लेकर बैठक की गई व योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान वे शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन योजना का शुभारंभ किया गया। ओपी जिंदल पार्क में एक नया शहीद वीर नारायण सिंह योजना अंतर्गत भोजन केंद्र खोलने की घोषणा की गई। वहीं विभिन्न संस्थानों को नोटिस भी जारी कर जवाब तलब किया गया ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में उनके कार्यभार संभालने के पूर्व 200000 श्रमिक पंजीबद्ध और 2 सालों में श्रमिकों की संख्या बढ़कर 430000 हो गई है । रायगढ़ प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई तथा संस्थानों में श्रमिकों के कार्य समय यानि 8 घंटे की जगह 10 घंटे से ज्यादा काम को लेकर बात की गई ।
उन्होंने बताया कि बहुत से स्थानों में श्रमिकों से 10 घंटे काम कराकर 8 घंटे का वेतन दिया जाता है। इस पर भी बेहद गंभीर हैं और इन सब मामलों को लेकर प्रदेश भर में 25000 से अधिक नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रमिकों के एक्ट में बहुत सारी खामियां हैं इन खामियों को दूर करने के लिए वह संशोधन प्रस्ताव उनके द्वारा भेजा गया है।
श्रमिकों और उनके परिवार के लिए वर्तमान में 13 प्रकार की योजनाएं संचालित है जिसका अधिक से अधिक लाभ दिलाने प्रतिबध है। जिले में सिलकोसिस से पीड़ित श्रमिकों के आर्थिक सहायता व पुनर्वास सहायता के लिए भी उन्होंने संबंधित विभाग को दिशानिर्देश निर्देशित करने का की बात कही गई। पत्रकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले अंतर्गत विभिन्न संस्थानों कारखानों में 11 सौ से अधिक नोटिस भेजे गए हैं । उन्होंने बताया की जिले में 444 नवीन संस्थानों का पंजीयन कराया गया है जिसमें 16000 से अधिक नए श्रमिक जोड़े गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी माना कि कारखानों में संस्थानों में श्रमिकों के द्वारा संस्थानों के द्वारा 8 घंटे से ज्यादा कार्य कराए जाते हैं व वेतन 8 घंटे के हिसाब से दिए जाते हैं किंतु सीधे तौर पर उन्हें किसी भी संस्थान में निरीक्षण करने का अधिकार नहीं है कई बार श्रमिक भी प्रबंधन के दबाव के आगे शिकायत नहीं कर पाते है लेकिन इसे लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं व संस्थानों को भी निर्देशित किया जा रहा है कि वह श्रम नियमों का पालन करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close