♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया पुलिस की शानदार सफलता… इस साल पकड़ाई आधा करोड़ से अधिक की शराब..SP ने कहा कार्रवाही जारी रहेगी…

वर्ष 2020 में कोरिया पुलिस ने की 52,87,740 रूपये की अवैध शराब जप्त...

अनूप बड़ेरिया
वर्ष 2020 में कोरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय व परिवहन के विरूद्ध लक्ष्य निर्धारण कर जिले भर में प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ किया गया , जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2020 में कोरिया पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के विभिन्न थाराओं के तहत की गई कार्यवाही के आधार पर अवैध शराब कुल 52,87,740 रूपये मूल्य की 4,218 लीटर जप्त की गई । कार्यवाही के दौरान कुल 396 प्रकरणों में 402 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त 03 नगकार, 01 नग कंटेनर ट्रक, 14 नग मोटरसायकल एवं 02 नग स्कूटी सहित कुल 20 नग वाहनों जिनका कुल मूल्य 46,73,990 रूपये की जप्ती भी की गयी है । उक्त कार्यवाही के दौरान जप्त शराब में 1,84,910 रूपये की 917 लीटर महुआ शराब, 35,700 रूपये मूल्य की 60 लीटर देशी प्लेन शराब तथा 50,67,130 रूपये मूल्य की 3,242 लीटर विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब शामिल है। विदित हो कि कोविड महामारी में संक्रमण काल के दौरान 3 माह संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद भी अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में गत वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गयी है।
 वर्ष 2019 में कोरिया पुलिस द्वारा की गयी अलग-अलग कार्यवाही में कुल 8,34,810 रूपये
मूल्य की 2,064 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी थी तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त कुल 05 नग वाहनों की जप्ती बनाई गई थी। इस प्रकार वर्ष 2020 में जप्त अंग्रेजी शराब के मूल्य में गत वर्ष की तुलना में 630 % की वृद्धि हुई है एवं जप्त अंग्रेजी शराब की मात्रा में 175 % की वृद्धि दर्ज हुई है।
पुलिस अधीक्षक IPS चंद्रमोहन सिंह ने बताया  कि जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।इस पर संलिप्त पाये गये लोगों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close