♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महिला क्रिकेट का होगा आगाज … स्टेट ट्रायल के लिए बनेगी टीम …पहले कराना होगा पंजीयन …..हर उम्र वर्ग से 15 खिलाड़ी होंगी शामिल

 

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा आदेशित करने से जिला क्रिकेट संघ के द्वारा महिला क्रिकेट स्टेट ट्रायल के लिए टीम तैयार की जा रही है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 15, अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर महिला खिलाडिय़ों के लिए स्टेट ट्रायल राज्य में 5 स्थानों पर किया जाना है। जिला रायगढ़ को ईस्ट जोन छत्तीसगढ़ ग्रुप में रखा गया है। जिसमें बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाँपा भी शामिल है। ईस्ट जोन का ट्रायल 7 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से किया जाना है। जो बिलासपुर के रघुराज स्टेडियम में आयोजित होगा। इसी तरह अन्य ग्रुप के ट्रायल कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर एवं अंबिकापुर में आयोजित होंगे। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

*यह है नियमावली*
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी उम्र वर्ग के 15-15 महिला खिलाडिय़ों का चयन जिले से कर राज्य ट्रायल के लिए बिलासपुर भेजा जाएगा। अत: जिला रायगढ़ एवं सारंगढ़ के सभी महिला खिलाडिय़ों को 3 अप्रैल तक रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में अपना-अपना पंजीयन करवाने की तिथी तय की गई है। राज्य ट्रायल के लिए जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। इसके लिए निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सभी क्लास की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की 4 फोटो, लाकर जिला कार्यालय में 3 अप्रैल तक पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। सभी प्रमाणपत्र की ओरिजनल लेकर आना अनिवार्य है। यह पंजीयन प्रात: 11 से 1:00 एवं शाम 5:00 से 8:00 बजे तक किया जाएगा। अन्य नियम में अंडर 15 के लिए उम्र की सीमा 1-9-2009 से 31-8-2011 के बीच हो, अंडर 19 के लिए उम्र सीमा 1-9-2005 या उसके बाद का जन्म होना चाहिए। इसी तरह अंडर 23 के लिए जन्म 1-9-2001 को या उसके बाद होना चाहिए। ट्रायल के लिए कलर ड्रेस पहनकर उपस्थित होना है। साथ ही अपना कीट खुद लाना है। ट्रायल सफेद गेंद में आयोजित होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close