♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा की छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक

रायगढ़-/-आज भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ की संगठन प्रभारी श्रीमती डी.पुरन्देश्वरी एवं सह प्रभारी नितिन नवीन नें सरगुजा संभाग की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली जिसमें संगठनात्म एवं कोरोना काल में पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की गई, जिसमे बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के सुझाव भी दिए गए, बैठक की प्रस्तावना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय नें रखते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ और पूरा देश कोरोना महामारी के दूसरी लहर से गुजर रहा है और ये दूसरी लहर पहले की अपेक्षा ज्यादा भयावाह है,ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला भी है, और इस लहर में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका व्यापक फैलाव दिख रहा है और भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो विपदा की इस घड़ी में भी समाज के बीच सेवा के लिए खड़े हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सेवा ही संगठन है इस मूलमंत्र को मानते हुए आप सभी लोगों ने पहले दौर में भी सेवा का काम किया है और दूसरे दौर में भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेवा का काम कर रहे हैं इसलिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के नाते सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ की संगठन प्रभारी श्रीमती डी पुरंदेश्वरी नें संभाग के सभी जिलों की जिले वार बैठक ली, जिले वार बैठक में सभी जिले के प्रभारी और सहप्रभारी एवं जिला अध्यक्ष और महामंत्री नें अपने अपने जिलों का वृत रखा, इस तरह जशपुर जिले की समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष रोहित साय नें जशपुर में कोरोना के समय चल रहे गतिविधियों की जानकारी दी, इसके बाद श्रीमती गोमती साय जी ने कहा कि खनिज न्यास निधि से कलेक्टर और जिला प्रभारी मंत्री से बात कर उन्हें व्यवस्था सुदृढ़ करनें की बात कही थी तो कल मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि 1.30 करोड़ रुपए खनिज न्यास निधि से कॉन्सेंटटर और 150 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के लिए खर्च किये गए हैं।
इसी तरह मैं अपने निजी व्यवस्था से 30 ऑक्सीजन सिलेंडर जशपुर जिले में डोनेट कर रही हूं जो कल तक जशपुर पहुँच जाएगा।
इसके बाद जशपुर जिले के संगठन प्रभारी गुरूपाल भल्ला जी नें जानकारी देते हुए कहा कि जशपुर जिला एक ऐसा जिला है जो सेवा ही संगठन है को चरितार्थ करते हुए कोरोना मरीज एवं उनके परिवार का सहयोग कर रहा है,इस जिले में न कोई उद्योग है न कोई माइन्स है तब भी यहां के कार्यकर्ता अपने नेताओं के माध्यम से लगातार जरूरत मंदों की मदद कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि जिस कोविड सेंटर में अच्छे अच्छे लोग जाने को घबराते हैं वहाँ हमारी सांसद गोमती साय मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जान रही है जिसकी पूरे क्षेत्र में बहुत सराहना हो रही है। आभार प्रदर्शन एवं संचालन सरगुजा संभाग के प्रभारी नारायण चंदेल नें की।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भुपेश सवन्नी, किरण देव, आईटी सेल प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह जी, रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय, बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,पूर्व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पूर्व सांसद नन्दकुमार साय, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह जी, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, सह प्रभारी रामकिशुन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश सिन्हा, सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, भरत सिंह, रुपेश सोनी, सालिक साय एवं सरगुजा संभाग में निवासरत सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे, उक्त जानकारी जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close