कोरोना को हराबे बर… छत्तीसगढ़िया मन तैयार…शहर के युवा उद्यमियों ने बनाई टचलेस सेनेटाइजिंग मशीन… हर घंटे 200 लोगों को सैनेटाइज करने की होगी कैपेसिटी…कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई मशीन..
दुर्ग। शहर के दो युवा उद्यमियों ने कोविड संकट को देखते हुए टचलेस मशीन डिजाइन की। इसे कलेक्ट्रेट में भी लगाया गया है। यह मशीन हर घंटे 200 लोगों को सैनेटाइज कर सकती है। इसे बनाने वाले शहर के इंजीनियर प्रियंक यादव और वी गोपाल कृष्णा हैं। इस टचलेस मशीन में 2 लीटर सैनेटाइजर डालने पर 650 स्प्रे और 5 लीटर सैनेटाइजर डालने पर 1500 स्प्रे करने की क्षमता है। आज यह मशीन कलेक्ट्रेट में लगाई गई। प्रियंक ने बताया कि इसे छावनी सीएसपी आफिस में भी लगाया गया है। इस मशीन की काफी डिमांड आ रही है क्योंकि सार्वजनिक जगहों के लिए यह काफी उपयोगी है। कोविड संकट के इस दौर में सार्वजनिक जगहों में जाने पर नागरिक भी संक्रमण से बचना चाहेंगे तथा सार्वजनिक जगहों में कार्य कर रहे प्रबंधक भी। इस दृष्टिकोण से यह मशीन काफी उपयोगी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक संस्थानों में और बड़े व्यावसायिक परिसरों के लिए भी यह मशीन काफी उपयोगी है। चूंकि व्यावसायिक परिसरों में प्रवेश करने से पूर्व उपभोक्ता सुरक्षा चाहेंगे और संस्थान के लोग भी, अतएव यह मशीन काफी उपयोगी हो सकती है क्योंकि सामान्य सैनेटाइजर उपयोग के लिए भी एक व्यक्ति को सैनेटाइजर देकर पूरे समय रखना होगा। यह मशीन स्टील बाडी की है और आटोमैटिक स्प्रे मोड में काम करती है अतएव उपयोगी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कोविड संकट नवाचारी लोगों के लिए अनेक अवसर भी लाया है कि किस प्रकार तकनीक के उपयोग से लोगों को कोविड संकट से बचा भी सकते हैं और आर्थिक लाभ के अवसर भी तलाश सकते हैं।