रतन मुनी जी महाराज का चातुर्मासिक प्रवेश 4 को
भारतवर्ष में रतन मुनी को मानने वाले अनुयायियों की कमी नहीं
दक्षिणापथ, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत श्री रतन मुनी जी महाराज साहब का 70 वा दीक्षा दिवस 30 जून रविवार को लालगंगा पटवा भवन रायपुर में हर्ष और उल्लास के वातावरण में महासती प्रियदर्शना श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में मनाया गया जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र से उनके अनुयाई उनकी अनुमोदना करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने रायपुर पहुंचे थे महज 13 वर्ष की छोटी सी अल्प आयु में श्री मंगल चंद जी महाराज साहब से अपना संयमी जीवन परम पूज्य गुरुदेव रतन मुनि ने प्रारंभ किया और दीक्षा के इन 70 वर्षों में पूरे भारतवर्ष में रतन मुनी को मानने वाले अनुयायियों की कमी नहीं है वर्तमान में रतन मुनि जी महाराज साहब का चातुर्मास भिलाई 3 में होगा जिसका चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 4 जुलाई को भिलाई में होने जा रहा है।