रायपुर से लौटते ही विधायक पहुंचे चेकपोस्ट… मानव तस्करी के शिकार बच्चों की ली सुध…सरगुजा से बच्चों को लेने निकली टीम…
अनूप बड़ेरिया
रायपुर से वापस लौटने के बाद घर जाने की बजाए भरतपुर-सोनहत के बेहद ही सक्रिय विधायक गुलाब कमरो सीधे घुटरी टोला चेक पोस्ट पहुंच कर मानव तस्करी के शिकार हुए 8 बच्चों से मिल कर उनकी सुध ली व उनके भोजन आदि की व्यवस्था की।
विदित हो कि आज सुबह सरगुजा के मैनपाट से 8 ग्रामीण किशोरों को अम्बिकापुर में रोजगार देने के बहाने कार से जबलपुर लेकर जा रहे थे। जहां चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया था। सभी बच्चे सुबह से भूखे प्यासे थे। संवेदनशील विधायक गुलाब कमरो ने लौटते ही इसकी जानकारी एसडीओपी से लेकर पहले खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को दी। बताया जा रहा है सभी बच्चे अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र के हैं। इसके बाद सरगुजा एसपी से बात कर बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने को कहा। जिसके बाद सरगुजा से एक टीम बच्चों को लेने निकल चुकी है।