जानिए विधायक डॉ. विनय ने क्यों किया एलान की आज पहुंचेगे थाने…कहा-अंग्रेजों के शासन की याद.. ग़ांधीवादी तरीकों… जनता की मांगों के लिए लड़ता रहूंगा…क्या फिर रोकेंगे ट्रैन..?
अनूप बड़ेरिया
चिरमिरी-बिलासपुर, कटनी आदि ट्रेनों को पुनः सुचारू रूप से चलाने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल और उनके समर्थकों को रेल रोको आंदोलन करने के बाद रेलवे पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को रेलवे थाना पहुंचने का नोटिस थमा दिया है। इस नोटिस की जानकारी मिलते के बाद तमतमाए विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि
हम गांधीवादी विचारधारा के लोगों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर सोई हुई केंद्र की सरकार को जगाने का प्रयास किया, ताकि क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों को पुनः चालू किया जा सके। पूर्व में सूचना देकर गांधीवादी तरीके से 26/10/11 को सांकेतिक रेल रोकने पर रेलवे की धाराओं के तहत कांग्रेस के लगभग 150 से ज्यादा सत्याग्रहियो को अपराधियों के जैसे थाने में बुलाकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
विधायक ने कहा आज 11/ 11/21 दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे सभी साथियों के साथ सामूहिक बयान हेतु रेल्वे थाने मनेंद्रगढ़ पहुंचेगे और बयान के पश्चात आधे घंटे थाने में ही गांधीवादी तरीके से पुनः ट्रेनों को चालू करने के लिए कुंभकरण की नींद में सोए प्रशासन को जगाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन में शामिल होने वाले सभी लोग मेरे साथ चल कर अपना बयान जरूर दर्ज कराएं।
मंडल प्रबन्धक को लिखा पत्र-
डॉक्टर विनय जयसवाल ने रेलवे के मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से रेलवे की सेवाएं बंद है, कई बार पत्राचार और सांकेतिक धरना देने के बाद भी चिरमिरी से चलने वाली ट्रेनों को चालू नहीं किया गया। हम गांधीवादी विचारधारा के लोगों ने गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण सत्याग्रह करते हुए अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर 26/10/21 को सांकेतिक रेल रोकने पर रेलवे की धाराओं के तहत सत्याग्रहियों को अपराधियों के जैसे नोटिस जारी कर थाने में बुलाकर बयान देने की मंशा अंग्रेजों के शासन की याद दिलाती है। जब पूरे क्षेत्र की जनता यह सोच रही है कि इस आंदोलन के बाद केंद्र में बैठी भाजपा की गूंगी बहरी सरकार के अधीन काम करने वाला रेलवे गरीब जनता के लिए सभी ट्रेनों को चालू करेगा उसके विपरीत तानाशाही रवैया अपनाते हुए साथियों को बयान हेतु नोटिस जारी किया गया है। आप कितना भी कार्यवाही करें लेकिन मैं जनता के उचित मांगों के लिए गांधीवादी तरीके से आप से लड़ता रहूंगा।