छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने किया ऐतिहासिक आंदोलन का शंखनाद …..लाख से अधिक कर्मचारी अपनी इस मांग को लेकर बैठ गये हैं …..पढ़िए पूरी खबर क्या है प्रमुख मांग
*डीए व एचआर को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने किया ऐतिहासिक आंदोलन का शंखनाद*
*👉सभी शासकीय कार्यालयों सहित स्कूलों में लटके ताले*
*👉सरकार की वादाखिलाफी से कर्मचारी संगठनों में है गहरा आक्रोश*
*रायगढ़* यदि कोई हमारे जायज हक को देने से इंकार करें तो जरूरी हो जाता है कि हम अपने संघर्ष के दम पर उसे प्राप्त करें यह कहना है विगत 3 वर्षों से लंबित केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ते व सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर उपेक्षा और आर्थिक नुकसान का दंश झेल रहे आंदोलनरत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे 75 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी संगठनों का। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ से सम्बद्ध जिले के तमाम कर्मचारी अधिकारी संगठनों का कहना है कि,छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ के तकरीबन सभी विभागों के लगभग साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारी महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक श्री शेख कलीमुल्लाह व सचिव श्री अनिल यादव ने बताया कि,अपने पांच दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सोमवार 25 जुलाई को जिले के हजारों कर्मचारियों अधिकारियों ने रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में एकत्रित व संगठित होकर सरकार की वादाखिलाफी और हठधर्मिता के खिलाफ अपने ऐतिहासिक आंदोलन का शंखनाद कर दिया है जिससे जिले के सभी शासकीय विभागों के कार्यालयों व विद्यालयों में ताले लटक गए हैं। फेडरेशन रायगढ़ ने इस हड़ताल के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है। फेडरेशन रायगढ़ का कहना है कि,इससे पहले चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग के प्रति सरकार का रवैया बेहद उदासीन व हठधर्मिता वाला रहा है, जिससे विवश होकर आज कर्मचारी अधिकारियों को सड़क की लड़ाई के लिए विवश होना पड़ा है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के पदाधिकारियों का कहना है कि,पिछले 3 वर्षों में महंगाई में लगभग बेतहाशा वृद्धि के बावजूद राज्य सरकार,कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के समान नहीं दे रही है जो निंदनीय है। कर्मचारी अधिकारी संगठनों का साफ कहना है कि,”क्या महंगाई का असर केवल आईएएस, सांसदों और विधायकों पर ही पड़ता है ? आज महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है लेकिन एक निश्चित वेतन पाने वाले कर्मचारियों का भत्ता नहीं बढ़ रहा है इससे उनकी बाजार में क्रय शक्ति कम हो रही है. कर्मचारी अधिकारियों की क्रय शक्ति बाजार के अनुसार रहे इसीलिए यह आंदोलन विवश होकर के करना पड़ रहा है। फेडरेशन रायगढ़ का कहना है कि,वर्तमान में इस पांच दिवसीय हड़ताल के यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नही करती है,हमारी मांगो को नही मानती है,तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसके लिए फेडरेशन रायगढ़ ने कमर कसते हुए इस बार आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। आंधी तूफान और बारिश के बीच भी आंदोलन के पहले दिन रायगढ़ मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ के हजारों कर्मचारी अधिकारी आज अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते हुए नजर आए।
धरना स्थल में भूतपूर्व कर्मचारी नेता एनपी त्रिवेदी, गोपाल नायक, भुनेश्वर यादव ने पहुंचकर मांगों का समर्थन किया।
आज धरने के पहले दिन बिंदेश्वर राम रौतिया प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ डॉक्टर डीआर प्रधान अध्यक्ष डा. अनिल पटेल सचिव छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ रायगढ़,अनिल यादव अध्यक्ष मनोज राय सचिव छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायगढ़, शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष, संजीव सेठी सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़,धर्मेंद्र बैस प्रांतीय महामंत्री रति दास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ रायगढ़,मनोज पांडे वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष,साथी गोविंद परधान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, रायगढ़,अर्जुन जयसवाल अध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़, विष्णु यादव उपप्रांतअध्यक्ष,रवि गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ रायगढ़, भागवत कश्यप प्रांत अध्यक्ष, सुधीर पंडा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ रायगढ़, राजेश तिवारी अध्यक्ष , राजेश पटेल सचिव छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ रायगढ़ विशेश्वर नायक प्रांतीय सचिव ,लंबोदर पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन, डॉ नरेंद्र पर्वत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ रायगढ़, भुनेश्वर पटेल कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ रायगढ़, लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ रायगढ़,राज कमल पटेल छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़,
राम कुमार चौहान उपप्रांत अध्यक्ष श्याम सिदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ रायगढ़, पीसी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रायगढ़, जी पी साहू अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ उचित नाम सिदार अध्यक्ष अजाक्स राम कुमार चौहान अध्यक्ष अपाक्स, फागुलाल सिदार अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास संघ, शिव कुमार पटेल अध्यक्ष बहुउदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ, रोहित कुमार डनसेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ रायगढ़,आई सी मालाकार छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ रायगढ़,भोजराम पटेल छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ रायगढ़, सीपी डनसेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ रायगढ़, श्रीकांत पांडे अध्यक्ष करारोपण अधिकारी संघ, लक्ष्मी नारायण साहू जिला शाखा अध्यक्ष लोकनाथ जेना छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ, सनत कुमार पटेल सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ दाताराम नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय अधिकारी संघ
लक्ष्मी बघेल अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ सहित हजारों कर्मचारी अधिकारियों ने सरकार की वादाखिलाफी व हठधर्मिता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है हमारी मांग पूरी नहीं होने तक हम संघर्ष करते रहेंगे*