♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कर्मचारी स्वत्वों के निराकरण तथा रामायण महोत्सव के आयोजन के लिए का कर्मचारी संघ ने कहा धन्यवाद कलेक्टर साहब …..कर्मचारियों में सकारात्मक संदेश जाता है

 

रायगढ़।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह के नेतृत्व में कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल श्री तारन प्रकाश सिन्हा कलेक्टर रायगढ़ से मिला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर जिले के 6 सेवानिवृत्त कर्मचारियों गणेश्वर प्रसाद यादव सुभाष मिश्रा मंगल प्रसाद पटेल ताराचंद पटेल माधव लाल पटेल अश्वनी कुमार चौधरी सहित जिले के कुल 25 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दूसरे दिन पी पी ओ एवं जी पीओ आदेश जारी करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों की अधिवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात उन्हें कार्यालय में बिदाई दिए जाने की परंपरा रही है लेकिन कार्यालय द्वारा उनके स्वत्वों के भुगतान पर ध्यान नहीं दिया जाता .बाद में कर्मचारियों को अपने ही स्वत्वों के लिए अपने ही कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था .

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अधिवार्षिकी पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके स्वत्वों के भुगतान का पक्षधर रहा है .छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक दिनांक 10:03 2023 में इस बात को प्रमुखता से उठाया था. बैठक में ही कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा बैठक में ही सभी कार्यालय प्रमुखों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे उसी निर्देश का परिणाम है कि आज सेवानिवृत्ति के दिन ही स्वत्वों का भुगतान संभव हुआ है. कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष श्री तारन प्रकाश सिन्हा काफी गंभीर हैं वे समय सीमा की बैठक मैं भी इसकी समीक्षा करते हैं एवं निराकरण के निर्देश देते हैं.

इससे कर्मचारियों में सकारात्मक संदेश जाता है. विगत 1से 3 जून को रायगढ़ में हुए ऐतिहासिक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को कर्मचारी संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि राष्ट्रीय रामायण महोत्सव इंटरनेट के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंचा तथा रामायण महोत्सव में दो उल्लेखनीय रिकॉर्ड भी बने जिसमें पहला रिकॉर्ड 10,000 से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तथा दूसरा रिकॉर्ड कंबोडिया, इंडोनेशिया सहित भारत के विभिन्न राज्यों के 17 दलो के 375 कलाकारों द्वारा अरण्यकांड पर 765 मिनट की प्रस्तुति गई .इस ऐतिहासिक सफल आयोजन का श्रेय कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन को जाता है . राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के सफल आयोजन से रायगढ़ जिला गौरवान्वित हुआ. इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी कर्मचारी अधिकारी बधाई के पात्र हैं.प्रतिनिधिमंडल में शेख कलीमुल्लाह अध्यक्ष ,आईसी मालाकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एलबीएस जाटवर -श्रीमती रोशनी दुबे महामंत्री, सुखदेव सिदार कार्यालय सचिव व विनय मोहन ठेठवार जिला कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे .उक्त जानकारी बजरंग नायक जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ द्वारा दिया गया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close