स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल बैकुंठपुर की सिमरन ने लंबी कूद में रचा इतिहास..नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित..
अनूप बड़ेरिया
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, बैकुंठपुर की छात्रा सिमरन ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। सिमरन की इस शानदार उपलब्धि के बाद उनका चयन झारखंड के रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इस उपलब्धि पर सिमरन को स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े ने विशेष समारोह में सम्मानित किया। उन्होंने सिमरन को पदक और नकद पुरस्कार भेंट किया। समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सुनील मिश्रा और मुख्य कोच शैलेश तिवारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने सिमरन की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए भविष्य में हरसंभव आर्थिक सहायता और खेल किट प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने सिमरन को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।
प्राचार्य सुनील मिश्रा ने कहा, “सिमरन की यह उपलब्धि हमारे विद्यालय और पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।”
मुख्य कोच शैलेश तिवारी ने बताया कि सिमरन ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी।
सिमरन की इस सफलता पर स्कूल और पूरे जिले में उत्साह का माहौल है।