♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलेक्टर की अच्छी पहल…मनेन्द्रगढ़, पटना व जनकपुर अस्पताल में भी मिलेगी 24 घण्टे सस्ती दवाएं… जिला हॉस्पिटल में अब 2  एनेस्थीसिया डॉक्टर… सभी ब्लॉक में मर्चुरी… चिरमिरी में एडवेंचर पार्क की तैयारी…

 

 
अनूप बड़ेरिया

 
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ ,  पटना व दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के मरीजों को अब जल रही हॉस्पिटल में 24 घंटे सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी कलेक्टर कोरिया की यह अभिनव पहल मानी जा रही है।
 
 कलेक्टर  डोमन सिंह की अध्यक्षता में  बीते दिवस जिला कलेक्टारेट स्थित उनके चेम्बर में शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं डीएमएफ के तहत बनाये गये नोडल अधिकारी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनकपुर, पटना एवं मनेन्द्रगढ़ में एक सप्ताह के भीतर जन औषधि केंद्र संचालित करने के निर्देश दिये, ताकि रियायती दर पर जरूरतमंदों को दवाईयां उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण हाट बाजार एवं शहरी स्लम योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में एनेस्थेसिया के लिए दो चिकित्सक उपलब्ध है। जनऔषधि केंद्र में पर्याप्त मात्रा में 250 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं।
जिले में चल रहे सुपोषण अभियान पर व्यापक चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अद्यतन डाटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने अण्डा एवं चिक्की वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पांचों विकासखंड के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका विकसित की जाये। इसके साथ ही सप्ताह में 5 दिन गर्म भोजन वितरण करने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग में डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रारंभ होने की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने संबंधित विभागों से डेला रिसोर्ट की तर्ज पर चिरमिरी में एडवेंचर पार्क बनाने, सभी विकासखंडों में मर्चुरी बनाने, अतिपिछड़ी जनजाति के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा एवं आवास व्यवस्था में सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार करने, प्रत्येक छात्रावास में हैण्डपंप की व्यवस्था एवं सुराजी शिक्षा केंद्रों में बच्चों के लिए पुस्तकों के वितरण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close