बच्चों के भविष्य की चिंता है मुझे..विनय…मनेन्द्रगढ़ विधायक के प्रयासों से चिरमिरी में खुला ओपन अध्ययन केंद्र…
बच्चों के भविष्य की चिंता है मुझे..विनय…मनेन्द्रगढ़ विधायक के प्रयासों से चिरमिरी में खुला ओपन अध्ययन केंद्र…
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ के संवेदनशील विधायक डॉ. विनय जायसवाल के प्रयासों से अब चिरमिरी में छग राज्य ओपन स्कूल के प्रवेश आवेदन फार्म हेतु अध्ययन केंद्र खोले जाने की स्वीकृति दी गयी है। इसका सेंटर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया है। जिसके बाद अब ओपन के छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत हो गयी है अन्यथा उन्हें फार्म भरने और परीक्षा देने बैकुंठपुर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।
वहीं विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के स्कूली बच्चों के भविष्य की चिंता है। शिक्षा के क्षेत्र में हर सुविधाओं का विस्तार मनेंद्रगढ़ विधानसभा में किया जाएगा।